
लखनऊ। अडानी एयरपोर्ट पर एक महिला तस्कर को 25 करोड़ की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है। वो दुबई से फ्लाई दुबई की फ्लाइट एफजेड-443 से ड्रग्स लेकर आई थी। कस्टम अधिकारी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं।
कस्टम सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ यूगांडा की रहने वाली अनीताह नाबाफू वामुकूता दुबई से शनिवार सुबह लखनऊ पहुंची थीं। नेशनल काउंटर टेररिज्म सेंटर के इनपुट पर कस्टम विभाग ने उसके सामान की तलाशी ली। इस दौरान उसके पास से बीस किलो हाइड्रोपोनिक वीड यानी गांजा बरामद हुआ है। कस्टम अधिकारियों को पहले से ड्रग्स आने की सूचना थी। पूछताछ में महिला ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। अधिकारी महिला से पूछताछ कर रहे हैं। इसके बाद उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। कस्टम अधिकारियों ने मार्च के पहले सप्ताह में थाईलैंड की एक महिला को 20 किलो गांजा (हाइड्रोपोनिक वीड) के साथ गिरफ्तार किया था। उस समय भी केंद्रीय खुफिया एजेंसी के इनपुट पर कस्टम विभाग ने कार्रवाई की थी।
You may also like
इस महिला के साथ एक दो नहीं जाने कितने लोगों ने मनाई सुहागरात, जानकर हिला जायेंगे….
06 अप्रैल को इन राशि वाले जातको को अपने ग्रहों मे मिल सकते है परिवर्तन,जरूर जानें
8 किलो वजन कम! महिला ने ये कैसे कर लिया? जानिए उनका टोटल डाइट प्लान‹ ⁃⁃
Ram Navmi पर श्रीराम की शोभायात्रा के चलते जयपुर में लागू हुई नयी ट्रैफिक व्यवस्था, निकलने से पहले फटाफट जान ले कौनसे रास्ते रहेंगे बंद ?
राम-राम नहीं करने पर दे दी गई दर्दनाक मौत? बिजनौर का ये मामला जानकर आप भी दंग रह जाएंगे ⁃⁃