उज्जैन। नगर में बुधवार रात घर से 10 मिनिट का कहकर निकले एक युवक की उसके दो साथियों ने इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसने रुपए उधार देने से इंकार कर दिया था। मुखबीर कीसूचना पर गुरुवार सुबह युवक का शव पुलिस ने कालिदास उद्यान,कार्तिक मेला मैदान क्षेत्र में बरामद किया। मौके पर शव का सिर पत्थर से कुचला हुआ था। समीप में पत्थर भी पड़ा था। गले में गमछा डला था।
मामले में महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि मृतक जूना सोमवारिया निवासी राजा सिमरैया था। उसके दो बच्चे कक्षा नौवीं में पढ़ते हैं, पत्नि गृहणी है। बुधवार रात राजा घर से 10 मिनिट में आता हूं, कहकर निकला था और सुबह उसकी मौत की सूचना परिजनों को मिली। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज देखे । वहीं मुखबीर लगाए तो पता लगा कि बुधवार रात को राजा उसके दो मित्र अमन अल्ताफ हुसैन निवासी जूना सोमवारिया तथा अजीमुद्दीन पिता अ.अजीज निवासी जांसा पुरा के साथ कालिदास उद्यान पहुंचा था। यहां अमन ने रूपए उधार मांगे। राजा ने इंकार किया तो विवाद बढ़ गया। इसके बाद अमन और अजीमुद्दीन ने पहले राजा के सिर पर गमला मारा,फिर एक बड़ा पत्थर उठाकर उसके सिर पर मारा। जिससे राजा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दोनों वहां से भाग निकले। अब पुलिस शुक्रवार को दोनों को न्यायालय में पेश करके रिमाण्ड पर लेगी।
You may also like
Government scheme: सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ लेने के लिए 15 जुलाई तक कर लें ये काम, नहीं तो हो जाएंगे पेंशन से वंचित
राजस्थान में सड़क पर मौत का तांडव! भीषण हादसे में 6 मासूम बच्चियों और एक पिता की दर्दनाक मौत, रोते-बिलखते रह गए परिजन
Weather update: राजस्थान में आज कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, हो सकती हैं भारी बारिश
रांची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक आयोजित, गृह मंत्री अमित शाह ने की अध्यक्षता
फिडे महिला विश्व कप: हम्पी ने खामदमोवा को हराया, हरिका भी तीसरे दौर में पहुंचीं