धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के इंडोरामा सेक्टर-3 स्थित लुब्रिकेंट आॅयल बनाने वाली शिवम इंडस्ट्रीज कंपनी में बुधवार देर रात लगी भीषण आग में दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। गुरुवार को आग पूरी तरह बुझने के बाद जब फैक्टरी परिसर में जांच की गई, तो आयल टैंकर के अंदर दो कंकाल मिले।
प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फैक्टरी के ही कर्मचारी थे, जो आग की लपटों में फंस गए और बाहर नहीं निकल पाए। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार शिवम इंडस्ट्रीज में बुधवार रात करीब 8 बजे आग लगी। यह आग कंपनी के लुब्रिकेंट आॅयल टैंकर में लगी थी। वहां एक और टैंकर खड़ा था, जिसकी वजह से आग तेजी से फैली। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। करीब 6 घंटे में आग पर काबू पाया गया।
इस दौरान जले हुए टैंकर के नीचे दो मानव कंकाल दबे मिले। बचाव दल ने मशीनों की मदद से टैंकर के नीचे से कंकालों को बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कर्मचारियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
You may also like

जैसलमेर में सेना के ट्रक में अचानक लगी आग, दो जवान सुरक्षित

UPI and RuPay Card: यूपीआई पेमेंट में चल रहा RuPay क्रेडिट कार्ड का जादू, घरेलू नेटवर्क की हिस्सेदारी दो साल में 16% हुई

सीकर में जिला कलेक्टर ने घर-घर जाकर SIR फार्म भरने और मतदाता जागरूकता का किया अभियान

उदयपुर में नई FSL वैन का शुभारंभ, कानून व्यवस्था को और सुगम बनाने की पहल

कोटा में 180 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ी स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, लोको पायलट की डेस्क पर पानी नहीं छला




