
लखनऊ। मड़ियांव पुलिस ने 21 किलो गांजे के साथ प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार किया है। उसकी कार पर हाई कोर्ट और प्रेस लिखा है। इसी कारण वह पुलिस से बचकर शहर में गांजा आसानी से खपाता था। अब पुलिस आरोपी के नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।
इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा का कहना है कि शुक्रवार को संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि मौर्या मार्केट के पास मस्जिद वाली गली में एक सफेद रंग की कार खड़ी है। उसमें बैठे व्यक्ति के पास नशीला पदार्थ है। पुलिस ने गाड़ी में बैठे में व्यक्ति को पकड़ा और पूछताछ में उसकी पहचान फैजुल्लागंज मड़ियांव निवासी पंकज वर्मा (42) के रूप में हुई। गाड़ी की तलाशी लेने पर 21 किलो 200 ग्राम गांजा मिला। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गैर जनपदों से चोरी छिपे गांजा लाकर लखनऊ में ऊंचे दाम में बेच देता है। पुलिस ने आरोपी के पास से रेनाल्ट कार UP 32 JW 7564 जब्त की है। कार पर यूनाइटेड टाइम्स न्यूज का बोर्ड और नम्बर प्लेट पर हाई कोर्ट लिखा है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। पुलिस से बचने के लिए गाड़ी के आगे प्रेस और हाई कोर्ट लिखवाया है। इस वजह से गाड़ी नहीं रोकी जाती।
You may also like
'अपराधियों का साथ, वक्फ संपत्तियों पर कब्जा', तेजस्वी को इस दिग्गज नेता ने तो बहुत कुछ सुना डाला
10वीं की परीक्षा से बचाने के लिए दोस्तों ने ही रची साजिश, लड़के का कर लिया अपहरण! गोरखपुर में अजीबो-गरीब मामला ⁃⁃
बिहार चुनाव से पहले वक़्फ़ बिल पर समर्थन देने को कैसे तैयार हो गई जेडीयू
नार्सिसिस्ट पर्सनालिटी वाले जीवनसाथी से रिश्ते में क्यों सावधानी जरूरी है
गाजियाबाद: 26वें फ्लोर से सीधे बेसमेंट में जाकर रुकी लिफ्ट, 6 बच्चे समेत दो महिलाओं की अटक गईं सांसें