अगली ख़बर
Newszop

मुख्यमंत्री आज 1.33 किसानों के खाते में अंतरित करेंगे 233 करोड़ रुपये की भावांतर राशि

Send Push
image

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज गुरुवार को प्रदेश के 1.33 लाख किसानों को 233 करोड़ रुपये की भावांतर राशि का अंतरण करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव देवास में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से भावांतर योजनांतर्गत प्रदेश के सोयाबीन उत्पादक किसानों को राशि अंतरित करेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार्यक्रम में देवास जिले के 183 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत के आठ विकास कार्यों का भूमि-पूजन भी करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 13 नवम्बर को प्रातः 11.30 बजे देवास पहुंचेंगे। कार्यक्रम के बाद दोपहर 01.35 बजे देवास से इन्दौर के लिए प्रस्थान करेंगे। देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर आवागमन, बैठक की उचित व्यवस्था, ट्राफिक व्यवस्था, पेयजल की उचित व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा, चिकित्सा और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए हैं।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें