
नवादा। जिले में सिरदला प्रखंड क्षेत्र के परनाडाबर थाना क्षेत्र के बनिया डीह गांव में शुक्रवार को करीब एक बजे दोपहर में तेज बारिश व गर्जन के साथ वज्रपात की घटना हुई, जिसमें गांव के किसान विशुन यादव के पुत्र देवेंद्र प्रसाद के पांच दुधारू गाय व भैंस की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद पीड़ित किसान परिवार के सदस्यों में मातम पसर गया। इस संबंध में पीड़ित किसान ने बताया कि सभी पशुओं को रोज की तरह गाय व भैंस को चराने के लिए बधार की तरफ ले गए । उसी क्रम में तेज बारिश व गर्जन के साथ वज्रपात की घटना हो गई। जिसमें मौके पर गाय व भैंस कुल पांच की मौत हो गई।
पीड़ित किसान ने परनाडाबर थाना अध्यक्ष नवनीत कुमार को आवेदन दे कर सूचना दिया है,इधर मामले को लेकर मुखिया पति राजकुमार यादव ने पीड़ित किसान परिवार को सरकारी सहायता मुआवजा दिलाने की मांग प्रशासन से की है।
You may also like
IAS इंटरव्यू में पूछा, ऐसा कौन सा पक्षी है जो केवल बरसात का ही पानी पीता है 〥
भारत के 5 भूतिया रेल्वे स्टेशन के नाम, जहां शाम होते ही छा जाता है सन्नाटा Haunted Railway Station 〥
गाजीपुर में पिता ने चार साल की बेटी के साथ किया दुष्कर्म
दामाद संग भागी सास ने बदली लोकेशन! वशीकरण का एंगल आया सामने आया, पुलिस बोली – 'वो जहां नौकरी करता था…' 〥
राजस्थान में निवेश को मिलेगा बढ़ावा, CM ने योजनाओं की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश