पटना। बिहार में बारिश का दौर थम गया है। लोगों को अब उमस और भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अब 1 सितंबर से मौसम के बदलने के आसार हैं। बिहार में इन दिनों बारिश का दौर थम गया है और लोगों को उमस भरी गर्मी से सामना करना पड़ रहा है। मौसम ने 32 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं 4 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि यह स्थिति केवल शनिवार तक ही रहेगी, इसके बाद फिर से हल्की बारिश होने की संभावना है।
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, आज पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और भागलपुर में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, पटना और गया सहित 28 जिलों में मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान है। भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान कई इलाकों में गरज-चमक और तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
इधर, गंगा नदी पटना और मुंगेर में उफान पर है, जबकि बक्सर में कर्मनाशा नदी का पानी स्टेट हाइवे तक पहुंच गया है। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, पटना, भोजपुर, वैशाली, भागलपुर, खगड़िया, कटिहार, लखीसराय, मधेपुरा और नालंदा समेत 502 गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है। दूसरी ओर पटना में झमाझम बारिश और नदियों के उफान के बाद कई इलाके जलमग्न हो गए हैं।
You may also like
ग्राउंड स्टाफ ने पिच पर लगा दी आग, स्कॉटलैंड और नामीबिया के बीच मैच इस वजह से हुआ रद्द
महाराष्ट्र के बीड में तेज रफ्तार कंटेनर से कुचलकर छह पैदल यात्रियों की मौत
फरीदाबाद में वाहन की टक्कर से हुई तेंदुए की मौत
जयंती विशेष: शिवाजी सांवत कैसे बने 'मृत्युंजयकार', क्यों कहा- 'ये पात्र मेरे मन मस्तिष्क का हिस्सा बन गया'
कांग्रेस ने युवाओं को धोखा दिया है, हमारी कार्रवाई ने धोखाधड़ी को उजागर किया: भजनलाल शर्मा