मध्य प्रदेश : जबलपुर से दो लोगों को अपने 55 वर्षीय पिता की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. पुलिस के अनुसार घटना रविवार देर रात अगरिया गांव में हुई. जबकि शव मंगलवार को बरामद किया गया. मझगवां थाना प्रभारी हर दयाल सिंह ने बताया कि गिरनी कुमार चक्रवर्ती (55) का शव गांव से 10 किलोमीटर दूर नहर में तैरता हुआ मिला. अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सिंह ने बताया कि शव की पहचान होने के बाद पड़ोस में रहने वाले पीड़ित के भतीजे ने पुलिस को बताया कि उसके चाचा को उसके दो बेटे रविवार रात हाथ बांधकर ले गए थे.
हालांकि, जब दोनों से पूछा गया तो दोनों ने कहा कि वे अपने पिता को सिद्ध बाबा मंदिर ले जा रहे हैं. सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने संतोष चक्रवर्ती (28) और अजय चक्रवर्ती (25) को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान, उन्होंने अपने पिता की हत्या की बात कबूल कर ली. सिंह ने बताया कि आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि पिता शराब के नशे में परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करता था. ऐसे में दोनों ने प्लान के मुताबिक पहले पिता की पिटाई की फिर हाथ बांधकर नहर में फेंक दिए. जिससे पिता की मौत हो गई.
You may also like
5 सालों में करना है एक बार इस्तेमाल औरˈ आप हो जायेंगे सभी बीमारियों से मुक्तपोस्ट को शेयर करना ना भूले
Brigade Enterprises कंपनी के मुनाफे में 79% की तेजी; 14 अगस्त को शेयरों में दिख सकता है बड़ा एक्शन
LIC की इस स्कीम ने बदल दी किस्मत –ˈ सिर्फ ₹93000 के निवेश पर मिलेगा ₹5.45 लाख जानिए पूरी प्लानिंग और फायदा
26 साल के युवक के पेट से निकले 39ˈ सिक्के और 37 चुंबक के टुकड़े पेट में दर्द के बाद लाया गया था अस्पताल
आज का वृश्चिक राशिफल, 14 अगस्त 2025 : पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा, सिरदर्द की शिकायत हो सकती है