Next Story
Newszop

रविवार को कार्यालय खोलकर अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न करने का आरोप

Send Push
image

लखनऊ। स्थानीय निकाय निदेशालय मिनिस्टीरियल सेवा संघ उत्तर प्रदेश ने आम सभा का आयोजन किया।इस बैठक में सभी कर्मचारियों शामिल हुए। इस बैठक में शामिल पदाधिकारियों ने बताया निदेशालय का प्रत्येक कर्मचारी मेहनत से कार्य कर रहा है,परंतु पिछले दो तीन माह से उसे प्रत्येक माह अपने वेतन को लेकर ही गेट मीटिंग करनी पड़ रही है एवं धरने प्रदर्शन हेतु बाध्य होना पड़ रहा है।

पदाधिकारी ने बताया कि निदेशालय में कुल 87 पद स्वीकृत हैं,लेकिन केवल 20 कर्मचारी ही सभी कार्य कर रहे हैं। आरोप है कि एक पटल सहायक से दो तीन पटलों का कार्य लिया जा रहा है,जिसके कारण प्रत्येक कर्मचारी मानसिक दबाव एवं तनाव महसूस कर रहा है। कार्य ज्यादा होने के कारण गलती होने की संभावना बनी रहती है। वहीं गलती होने पर कर्मचारी को बिना किसी नोटिस और उनका पक्ष सुने विभागीय कार्रवाई की जा रही है। आरोप है कि कर्मचारी को निलंबन की धमकी दी जाती है। आरोप है कि फ़रवरी 2025 का वेतन देर से दिया गया। मार्च में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आलोक गोयल व प्रशासनिक अधिकारी नागेश्वर तिवारी, गरिमा सिंह प्रधान सहायक,अमित श्रीवास्तव प्रधान सहायक , बब्ली रिज़वी प्रधान सहायक,पिंकी श्रीवास्तव लेखाकार,सुनील वर्मा लेखाकार का बिना कारण बताये ही वेतन रोक दिया गया है। पदाधिकारी का कहना है कि निष्ठा के साथ काम करने वाले कर्मचारियों का अनावश्यक वेतन रोका जाना निदेशालय के अधिकारियों का तानाशाही एवं मनमानी पूर्ण रवैया बताता है। संघ इसे हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगा। आरोप है कि अधिकारियों की सभाओं में कर्मचारियों को अपमानित किया जाता है। प्रमोशन एवं एसीपी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर पटल सहायक को ही ज़िम्मेदार ठहराया जाता है। जबकि ऐसे मामलों में सक्षम प्राधिकारी द्वारा उच्च स्तरीय कमेटी गठित की जाती है। प्रमोशन एवं एसीपी जैसे गंभीर मुद्दों में निर्णयात्मक देरी करने पर कर्मचारियों के विरुद्ध अनावश्यक कार्रवाई की जाती है। आरोप है कि बीते माह में निदेशालय के अधिकारियों ने बिना किसी औपचारिक आदेश के वॉट्सऐप ग्रुप पर कार्यालय खोले जाने एवं सभी कर्मचारियों को ऑफिस आने के लिए विवश किया जाता है। आरोप है कि अधिकारियों के इस रवैये के कारण कर्मचारियों के घरेलू काम भी पूरे नहीं होते हैं। आरोप है कि यदि कर्मचारी किसी कारणवश कार्यालय आने में असमर्थ है तो उसके विरुध्द विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी जाती है। निदेशालय संघ की इस बैठक में संघ के महामंत्री आकाश कुमार मौर्या , कुमारी गरिमा सिंह महिला महामंत्री,उपाध्यक्ष अफ़ज़ल फारुकी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक गोयल व कोषाध्यक्ष दीपक सचान एवं अन्य पदाधिकारी शामिल रहें।

Loving Newspoint? Download the app now