बांसवाड़ा। बांसवाड़ा जिले में लाखों रुपए के फर्जी मुद्रा मामले में तेलंगाना के मास्टरमाइंड हुसैन पीरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में आनंदपुरी पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत कर हुसैन पीरा को तेलंगाना के निजामाबाद जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने मध्य प्रदेश के धूलियागढ़ गांव में महेश कटारा के घर से पुलिस ने फर्जी मुद्रा और प्रिंटर बरामद किया था। जांच के दौरान पुलिस ने संगठित आर्थिक अपराधी गिरोह के 11 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से जाली नोट जब्त किए। संवेदनशील मामले को देखते हुए मुख्य आरोपी हुसैन पीरा को चिह्नित किया गया, जो पहले भी तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में फर्जी मुद्रा के मामले में जेल जा चुका है। वहां उसके पास से लाखों की नकली मुद्रा जब्त हुई थी।
पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने तेलंगाना के अधिकारियों से संपर्क बनाए रखा और 11 अप्रैल को आनंदपुरी पुलिस ने हुसैन पीरा को निजामाबाद जेल से गिरफ्तार कर लिया। हुसैन पीरा से पूछताछ में पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह तेलंगाना से वागड़ क्षेत्र में कैसे पहुंचा, उसकी मदद किसने की, और उसने कितने लोगों को फर्जी मुद्रा बांटी। साथ ही, हैदराबाद में सुखराम और कमलेश को फर्जी मुद्रा छापने का प्रशिक्षण देने का उसका मकसद क्या था, और वहां प्रशिक्षण देने वाले अन्य लोग कौन थे। आनंदपुरी पुलिस सभी बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है। आरोपी अभी पुलिस हिरासत में है, और जांच निरंतर जारी है।
You may also like
ईडी की कार्रवाई पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, 'सरकार मुझे झुका नहीं सकती'
Crime News: महिला डॉक्टर के साथ देवर ने कर दिया ये बड़ा कांड, पति ने पकड़ी टांगे और फिर देवर ने दोबारा से भाई के सामने ही....
क्या आप इयर बड से कान साफ करते हैं? तो इन 8 वजहों से तुरंत छोड़ दीजिए‹
राजस्थान में कार और बाइक की भीषण टक्कर से मची चीख-पुकार! 4 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा
मनीष पॉल ने माधुरी दीक्षित के पल्लू को थामने का अधिकार क्यों बताया खास?