रतलाम। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (मंगलवार को) रतलाम के प्रवास पर आ रहे हैं। वे यहां सैलाना रोड स्थित विधायक सभागृह में आयोजित अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के सातवें अ.भा. अधिवेशन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने बताया कि रतलाम में भारतीय मजदूर संघ से संबंधित संगठनों के अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रातः 11.20 बजे बंजली हवाई पट्टी पर आगमन होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री सैलाना रोड स्थित विधायक सभागृह पहुंचेंगे और यहां आयोजित वनवासी ग्रामीण मजदूर संघ के 7वें अधिवेशन का शुभारंभ करेंगे। अधिवेशन में महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान और उड़ीसा के करीब तीन हजार से ज्यादा प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।
You may also like
IPL 2025: मुंबई इंडियंस- सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में बन सकते हैं कई रिकॉर्ड, रोहित-बुमराह के पास इतिहास रचने का मौका
यूरिन इंफेक्शन में आनार का छिलका सबसे असरदार है, ऐसे करना है इस्तेमाल ☉
Ben Affleck ने Daredevil और Punisher के बीच मुकाबले पर साझा किए विचार
लौंग का ज्यादा सेवन इम्युनिटी बढ़ाने की जगह ये खतरनाक नुकसान भी कर देता है, जानें सही मात्रा ☉
नींद नही आती तो किचन में रखी ये बस एक चुटकी ले, फिर देखे कमाल। बड़ा कारगर है ये उपाय जरूर देखें ☉