सिलीगुड़ी।प्रधान नगर थाने की पुलिस ने सिलीगुड़ी जंक्शन एनबीएसटी बस स्टैंड संलग्न एक युवक को देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम दावा तामांग है। वह सिक्किम के गंगटोक का निवासी है। सूत्रों के अनुसार, प्रधान नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार रात गुप्त सुचना के आधार पर एनबीएसटी बस स्टैंड संलग्न इलाके में अभियान चलाकर एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। युवक ने पूछताछ में बताया कि वह गंगटोक का रहने वाला है। जब युवक की पुलिस टीम ने तलाशी ली तो उसके कमर से देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने युवक को गैर कानूनी तरीके से हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिसणको संदेह है कि युवक किसी को यह हथियार बिक्री करने के लिए पहुंचा था। प्रधान नगर थाने की पुलिसणआगे की कार्रवाई में जुट गई है।
You may also like
संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा स्वागतयोग्य : ज्योतिर्मय सिंह महतो
कुलधरा की वीरान गलियों में रात होते ही मंडराते हैं डरावने साए! क्या सदियों पुराना श्राप अब भी है प्रभावी? वीडियो क्लिप में देखे खौफनाक मंजर
अमेरिका की चौधराहट खत्म हो चुकी है : अमर बाउरी
चिराग पासवान भी सरकार के अंग हैं : तेजस्वी यादव
एक मर्डर के चक्कर में हुआ दूसरा चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर पुलिस भी हैरान