इटानगर। अरुणाचल प्रदेश पुलिस और असम राइफल्स के एक संयुक्त अभियान में रविवार की सुबह अरुणाचल प्रदेश के नामसाई में यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम-इंडिपेंडेंट (उल्फा-आई) के एक कैडर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए उग्रवादी की पहचान अनुपम दोहोतिया उर्फ थाउसेन आसोम के रूप में हुई है, जो असम के तिनसुकिया जिले के बारेकुरी का रहने वाला है। अधिकारियों ने बताया है कि गिरफ्तार उल्फा (आई) कैडर बीते 17 अक्टूबर को असम के तिनसुकिया जिला अंतर्गत काकोपाथर सेना शिविर पर हुए उल्फा (आई) के हालिया हमले में शामिल प्रमुख कैडरों में से एक है। सुरक्षा बलों ने उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया, जिसमें मुख्य रूप से एक एमक्यू राइफल, 151 राउंड जिंदा कारतूस, एक बोतल ग्रेनेड, एक राइफल ग्रेनेड शामिल है।
गिरफ्तार किए गए उग्रवादी से अभी नामसाई पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि इलाके में उग्रवादी संगठन के संभावित लिंक और भविष्य की योजनाओं का पता लगाया जा सके। अधिकारियों ने इस अभियान को असम-अरुणाचल सीमा पर उग्रवादी गतिविधि को रोकने को लेकर चल रही कोशिशों में एक रणनीतिक सफलता बताया है।
You may also like

बेंगलुरु में सबसे बड़ी साइबर चोरी! मनीव्यू ऐप से हैकर्स ने 3 घंटे में 49 करोड़ रुपये लूटे, पुलिस ने दो को किया अरेस्ट

चुनाव आयोग ने की एसआईआर की घोषणा, इन 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में होगा मतदाता सूची का पुनरीक्षण

मोबाइल नीचे करो...अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल में लेडी डॉक्टर ने जड़ा थप्पड़, स्वास्थ्य मंत्री ने बैठाई जांच-वीडियो

स्नान : सिर्फ शरीर की सफाई नहीं, मन की भी शुद्धि का साधन

समलैंगिक ऐप से शुरू हुई बातचीत, फ्लैट पर मिलने पहुंचे युवक की 8वीं मंजिल से गिरकर मौत





