Next Story
Newszop

गेहूँ के बोझा में लगी आग, हजारों का नुकसान

Send Push
image

नवादा । नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के दरावां गांव में रविवार को किसान के खलिहान में रखे गेहूँ के बोझा में अचानक आग लग गई, जिससे हजारों रुपये का गेहूँ जलकर राख हो गया।

जानकारी के अनुसार किसान पवन यादव के खलिहान में रखे गेहूँ के फसल में अज्ञात अपराधियों द्वारा अचानक आग लगा दिए जाने से गेहूँ जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

पीड़ित किसान पवन यादव का आरोप है कि अग्निशमन विभाग को सूचना देने के बावजूद भी अग्निशमन टीम नहीं पहुंची, जिससे लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर किसान को मुआवजा नहीं मिला तो सड़क जाम आंदोलन शुरू कर देंगे.

Loving Newspoint? Download the app now