Next Story
Newszop

रफ्तार का कहर, ब्रेक फेल हाेने के बाद बस ने 8 गाड़ियों को टक्कर मारी, एक की माैत

Send Push
image

भोपाल। राजधानी भोपाल में साेमवार सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक तेज रफ्तार बस ने सिग्नल पर कार सहित आधा दर्जन वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में इंटर्नशिप कर रही महिला डॉक्टर की मौत हाे गई, जबकि जबकि 6 लोग घायल हुए हैं। घायलाें में दाे की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ है। इसका वीडियो भी सामने आया है। सूचना मिलने ही विधायक भगवान दास सबनानी, एसडीएम समेत पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक टीटीनगर थाना इलाके में रोशनपुरा स्थित बाणगंगा चाैराहे पर हादसा हुआ है। रेड सिग्नल के दौरान यहां गाड़ियां आकर रुकीं। इसी दौरान एक स्कूल बस पीछे से तेज रफ्तार में आई और आगे खड़ी गाड़ियों को कुचलते हुए बढ़ गई। बस के ठीक सामने खड़ी स्कूटी पर बैठी युवती उसकी टक्कर से उछली। वह स्कूटी समेत बस के अगले हिस्से में फंस गई। करीब 50 फीट तक घिसटने के बाद स्कूटी बस के अगले हिस्से से निकली तो युवती अगले पहिए के नीचे आ गई। स्कूल बस एक शादी समारोह से वापस लौट रही थी। उमें कुछ महिलाएं भी सवार थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूल वैन की रफ्तार बहुत अधिक थी। सिग्नल पर रेड लाइट थी और 10-12 वाहन खड़े थे। इसी दौरान बस बाणगंगा घाटी से नीचे उतरते हुए एक दर्जन से अधिक वाहनों को अपनी चपेट में लिया। बस का ड्राइवर हटो-हटो चिल्ला रहा था। कुछ ही सेकंड्स में बस लोगों को कुचलती हुई आगे बढ़ गई। बस रोशनपुर चौराहा से पॉलीटेक्निक की तरफ जा रही थी।


मृतका की अगले माह थी शादी
हादसे में जान गंवाने वाली आयशा खान बीएएमएस डॉक्टर थीं। मुल्ला कॉलोनी निवासी आयशा जेपी हॉस्पिटल में इंटर्नशिप कर रही थीं। वहीं से घर लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गईं। आयशा के पिता जाहिद खान जबलपुर में इंडियन बैंक में मैनेजर हैं। एक छोटा भाई है। अगले महीने 14 तारीख को आयशा की शादी तय है। मां कार्ड बांटने गई थी, इसी दौरान बेटी की मौत की सूचना मिली। हादसे में गंभीर रूप से घायल रईस और फिरोज मजदूरी करते हैं। वे एक ही बाइक पर थे। उन्हें पहले हमीदिया अस्पताल ले जाया गया था। फिर परिजन प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए।


Loving Newspoint? Download the app now