मुंबई। नासिक जिले के जुन्नर में एक निर्माणाधीन इमारत में पुलिस ने छापा मारकर बांग्लादेशी मां-बेटा को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस महिला के पति की तलाश कर रही है। इस मामले की छानबीन जुन्नर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।नासिक जिले के पुलिस उपअधीक्षक भाग्यश्री धीरबस्सी ने सोमवार को मीडिया को बताया कि पुणे के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने इन बांग्लादेशी नागरिकों के बारे में इनपुट दिया था।
इस पर पुलिस ने जुन्नर शहर के शिपाई मोहल्ला स्थित रिजवान हाइट्स बिल्डिंग नामक निर्माणाधीन इमारत में छापा मारा और साथी उर्फ सनम मंडल को उसके छोटे बच्चे के साथ हिरासत में ले लिया। उसका पति शाह आलम अब्दुल मंडल पुलिस के हाथ नहीं लगा है, इसलिए पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस उप अधीक्षक धीरबस्सी के मुताबिक पूछताछ में महिला ने खुद को बांग्लादेशी नागरिक बताया है। उसने बताया कि वह यहां अपने पति के साथ रहती है। गिरफ्तार महिला ने बताया कि भारत में प्रवेश करने के बाद उसने खुद को भारतीय निवासी बताते हुए फर्जी दस्तावेज बनाए। आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और पैन कार्ड के साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट भी हासिल कर लिया है।
You may also like
Chhorii 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानें फिल्म की कहानी और कास्ट के बारे में
इतिहास का 1 ऐसा हिन्दू शासक, जिसकी थी 35 मुस्लिम रानियां, इसके नाम से छूट जाते थे पसीने ⁃⁃
जवाब देने में 98% लोग फ़ैल, लड़कियों की ऐसी कौन-सी चीज है जो नहाने के बाद छोटी हो जाती है ⁃⁃
अरबपति ने पत्नी को बताई वेश्याओं की बातें, बोलाः दूसरे मर्दों से बनाओ संबंध, फिर देखो…….
जरा हटके : धरती के मांसाहारी पौधों के बारे में हैरान करने वाली कुछ बातें ⁃⁃