कटिहार। फलका थाना क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत के चपरेला गांव स्थित मिलिक घाट बारंडी नदी में स्नान करने के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई। मृतक बच्चों की पहचान मो. तौफीक (10) और नुजहत खातून (13) के रूप में हुई है, जो दोनों साकिन भरसिया पंचायत के मुंडा टोला वार्ड संख्या तीन के निवासी थे। दोनों बच्चे पढ़ाई करने के बाद घांस काटने के लिए बहियार (खेत) गए थे। घांस काटने के बाद वे बारंडी नदी में स्नान करने लगे, जहां नुजहत खातून का पैर गहरे पानी में चला गया और वह डूबने लगी। उसे बचाने के लिए मो. तौफीक भी पानी में कूद गया, लेकिन वह भी डूब गया।
घटना की सूचना पाकर अंचल पदाधिकारी सौमी पौद्दार और थानाध्यक्ष कुंदन कुमार दल-बल के साथ मुंडा टोला पहुंचे और मृतक बच्चों के परिजनों को सांत्वना दी। हालांकि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। घटना की सूचना पाकर सांसद प्रतिनिधि तफसील आलम और समाजसेवी रंजीत पासवान भी घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक बच्चों के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
You may also like
RBI Vacancy 2025: नो एग्जाम- सैलरी ₹2.73 लाख तक, आरबीआई लाइजन ऑफिसर भर्ती के लिए जल्द करें अप्लाई
मच्छर आपके घर का पता भूल जायेंगे और आपके घर को देखकर डरेंगे, जानिये आखिर कैसे
प्रेमी से विवाह की जिद, इनकार पर पेड़ के नीचे 'अंतिम संदेश', 'गलत वाली बात' से पुलिस हैरान
सन ऑफ सरदार 2: अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के 'पहला तू' गाने का स्टेप देख पीटा माथा, कहा- ऑस्कर लेवल कोरियोग्राफी
प्यार में धोखा: युवक ने कराया जेंडर चेंज, फिर शुरू हुआ अत्याचार