हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के कटारपुर में जाने से मारने की नीयत से फायरिंग के मामले में पुलिस ने फरार दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से एक देसी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक 25 सितंबर को पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम कटारपुर निवासी अनुज ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव के ही अर्जुन पुत्र सुरेंद्र पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी। फायरिंग में अर्जुन गम्भीर रूप से घायल हो गया था। उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रैफर किया था।
फायरिंग की इस घटना के संबंध में पीड़ित के परिजनों की ओर से सात नाजमद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपित अनुज को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
अन्य फरार आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस ने संभावित स्थानों पर दबिश दी। जिसके परिणामस्वरूप पुलिस ने दो फरार आरोपितों अमरीश उम्र 27 वर्ष एवं शुभम उम्र 26 वर्ष को किशनपुर तिराहे के पास कब्रिस्तान से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अमरीश के कब्जे से एक देसी तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपितों का चालान कर दिया है। पुलिस अन्य फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है।
You may also like
महिला विश्वकप : भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया, दीप्ति-क्रांति की घातक गेंदबाजी
दो करोड़ कैश लूट के शातिर 50 हजार के इनामी बदमाश नरेश से हुई पुलिस की मुठभेड़, मौत
Kantara: Chapter 1 ने पहले सप्ताहांत में कमाए 69 करोड़ रुपये
दार्जिलिंग: भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने सीएम ममता बनर्जी से 'राज्य स्तरीय आपदा' घोषित करने की मांग की
टी20 सीरीज: बांग्लादेश ने तीसरे मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया