जोधपुर । केंद्र सरकार द्वारा घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में एक साथ पचास रुपए की बढ़ोतरी के विरोध में शुक्रवार को जोधपुर में महिला कांग्रेस की ओर से कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया जाएगा। पूर्व विधायक व शहर जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मनीषा पंवार और देहात जिला कमेटी की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी पटेल की संयुक्त अगुवाई में महिलाओं ने सडक़ पर बैठ सिलेंडर पर माला चढ़ाई और सिगड़ी व देशी चूल्हे पर रोटियां सेक कर केंद्र सरकार के निर्णय पर विरोध जताया।
पूर्व विधायक मनीषा पंवार ने कहा कि महिलाओं की बात करने वाली केंद्र सरकार अब गरीब परिवार पर आर्थिक बोझ डालने से भी गुरेज नहीं कर रही है। लगातार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है जबकि यही भाजपा पहले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में मामूली बढ़ोतरी पर भी बड़े आंदोलन कर तत्कालीन कांग्रेस सरकार को कोसती रहती थी। देहात जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी पटेल ने कहा कि आज की केंद्र सरकार को महिलाओं की कितनी परवाह है, उसका उदाहरण हाल ही में बढ़ाई गई घरेलू गैस की कीमत से दिखाई दे रहा है।
निम्न आय वर्ग के परिवारों पर तो ये सरकार लगातार महंगाई का बोझ बढ़ाते जा रही है। समय रहते केंद्र सरकार ने अपने इस निर्णय को वापस नहीं लिया, तो महिलाएं सडक़ पर उतरने को मजबूर होंगी। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
You may also like
रविवार के डबल हेडर के बाद मैदान पर बल्ले की जांच एक नियमित मामला बन जाएगा
4 महीनों के निचले स्तर पर पहुंची थोक महंगाई, मार्च में 2.05% रही, खाने-पीने की चीजें हुईं सस्ती
श्रेयस अय्यर को मार्च के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया
जब दिल्ली में नहीं था प्रदूषण…, शेखर कपूर ने सुनाया बचपन का किस्सा
हजारीबाग में बैंक में रुपए जमा कराने जा रहे पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या