भाेपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रविवार काे बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे। वे दरभंगा में कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। मधुबनी जिले के फुलपरास विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही पटना जिले के फतुहा विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार सुबह 9:45 बजे भोपाल से दरभंगा (बिहार) के लिए रवाना होंगे। सुबह 11.15 बजे दरभंगा से फोकचाहा जिला मधुबनी पहुंचेंगे। सुबह 11.45 बजे मधुबनी जिले की फुलपरास विधानसभा क्षेत्र के फोकचाहा में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 02.00 बजे पटना जिले की फतुहा विधानसभा के सूर्य मंदिर बैरिया से पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे। शाम 5.20 बजे भोपाल वापस लौटेंगे। मुख्यमंत्री शाम 6.30 बजे राजधानी के लाल परेड मैदान पहुंचकर सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य कार्यक्रम में शामिल होंगे।
You may also like

घर छोड़ने के बहाने 9वीं की छात्रा को दी लिफ्ट, फिर कार में दुष्कर्म कर स्टेशन पर छोड़ा, 2 गिरफ्तार, एक फरार

नई टैक्स व्यवस्था में कौन सा निवेश बनेगा समझदारी का फैसला? यहाँ जाने

सुबह-सुबह Afghanistan में आया 6.3 में तीव्रता का भूकंप

घरवालोंˈ को देता नही था चव्वनी, औरत के चक्कर में बूढे ने गंवाए 9 करोड़-जानकर पीट लेंगे सिर﹒

'हमारी चैंपियंस को बधाई', विश्व कप जीतने पर चंद्रबाबू नायडू समेत कई मुख्यमंत्रियों ने महिला टीम की प्रशंसा की




