Next Story
Newszop

वाहन जांच के दौरान रिश्वत लेने के आरोप में दारोगा गिरफ्तार

Send Push
image

पूर्वी चंपारण। जिले के संग्रामपुर थाना में पिछले नौ माह से पदस्थापित दारोगा मशरूर आलम को वाहन जांच के दौरान रिश्वत लेने के आरोप में बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल दारोगा मशरुर आलम का वाहन जांच के दौरान रिश्वत लेने का एक वीडियो वायरल था,लिहाजा एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर अरेराज डीएसपी रवि कुमार ने उक्त वीडियो की जांच की,और सही पाया लिहाजा डीएसपी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर संग्रामपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने रिश्वत लेने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराया है,वही प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर भष्ट्र दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल दारोगा मशरुर आलम को संग्रामपुर थाना के हाजत मे रखा गया है।गुरूवार को आवश्यक कारवाई पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा।एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा है,कि भष्ट्र आचरण,कर्तव्यहीनता व स्वेच्छारिता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही की जायेगी।

Loving Newspoint? Download the app now