Next Story
Newszop

Mumbai: मुलुंड में बुजुर्ग विधवा महिला के साथ बिल्डर ने किया धोखधड़ी!

Send Push
image

मुंबई। मुलुंड में एक बुजुर्ग विधवा महिला व उसके परिवार के साथ एक नामी बिल्डर द्वारा करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि मॉरीगोल्ड कंस्ट्रक्शन के पार्टनर्स ने सोची समझी साजिश के तहत घर देने के नाम करीब 1.31 करोड़ 43 हजार रुपये की ठगी की है। मुलुंड पश्चिम पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर (क्रमांक 0788/2025) के मुताबिक, शिकायतकर्ता नारायण अय्यर ने मॉरीगोल्ड कंस्ट्रक्शन और उसके पार्टनर पर करोड़ों रुपए की ठगी का आरोप लगाया है।
पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, बिल्डर को रुपया मिलने के बाद 17 सितम्बर 2021 फ्लैट का अलाटमेंट लेटर जारी किया। उसके बाद विधवा और उनके परिवार के लोगों द्वारा कई बार बिल्डर के दफ्तर का चक्कर काटने के बाद भी बिल्डर एग्रीमेंट रजिस्टर नहीं किया। बिल्डर हर बार कोई न कोई बहानेबाजी करके विधवा व उनके परिवार के लोगो को परेशान कर ठगी किया। पीड़ित महिला का आरोप है कि पैसे लेने के बावजूद भी अब तक उसे फ्लैट नहीं दिया गया और 'मॉरीगोल्ड कंस्ट्रक्शन' ने योजनाबद्ध तरीके से यह धोखाधड़ी यह की है।
एफआईआर में यह भी उल्लेख है कि जब शिकायतकर्ता ने अपनी रकम वापस मांगनी चाही, तो आरोपियों ने अलग-अलग बहाने बनाकर भुगतान से बचने की कोशिश की। इससे पीड़िता जयलक्ष्मी अय्यर को भारी आर्थिक व मानसिक नुकसान उठाना पड़ा। पीड़िता पूरी जिंदगी भर की गाढ़ी कमाई खोने के चलते डिप्रेशन में है जिससे उसकी शारीरिक स्थिति नाजुक हो गई है।
पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और धारा 34 (सामूहिक आपराधिक षड्यंत्र) के तहत 'मॉरीगोल्ड कंस्ट्रक्शन' के पार्टनर भरत प्रजापति और भाविन सेठ के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


पीड़ित पक्ष के हाईकोर्ट अधिवक्ता सत्यम बताया कि यह स्पष्ट रूप से एक सुनियोजित आर्थिक अपराध है। हमारे मुवक्किल से 'मॉरीगोल्ड कंस्ट्रक्शन' के लोगों ने करीब 1.31 करोड़ 43 हजार रुपए लेकर जो विश्वासघात और धोखाधड़ी की है, हम प्रयास करेंगे कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले और पीड़िता को न्याय दिला सके। वहीं, मुलुंड पुलिस ने बताया कि आरोपियों की लेन-देन से जुड़े सभी दस्तावेज़ों की बारीकी से जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।

Loving Newspoint? Download the app now