जयपुर। जालौर के बिशनगढ़ रोड पर ऑयल मील के पास एक तेज रफ्तार थार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार बाइक को घसीटते हुए सड़क किनारे पोल से जा टकराई। बाइक सवार एक युवक कार और पोल के बीच फंस गया, जिससे उसका शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। कोतवाली थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे की जानकारी कोतवाल अरविंद कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि यह हादसा शुक्रवार रात हुआ। मृतकों की पहचान पहाड़पुरा निवासी भरत (23) पुत्र मीठालाल और मनोहर (25) पुत्र रावतराम चौधरी के रूप में हुई है।
कोतवाल ने बताया कि हादसे में शामिल थार कार जालोर के ऐलाना निवासी गोपाल देवासी के नाम पर रजिस्टर्ड है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि घटना के समय कार कौन चला रहा था। मृतकों के पड़ोसियों ने बताया कि दोनों युवक जालोर में एक दुकान से मोबाइल लेने जा रहे थे, जिसे मरम्मत के लिए दिया गया था। दोनों हाल ही में भरत के बड़े भाई मनोज की शादी में शामिल होने आए थे। भरत दिल्ली में और मनोहर मुंबई में जूतों की दुकान चलाते थे। दोनों अविवाहित थे। भरत के पिता मीठालाल वेल्डिंग का काम करते हैं, जबकि मनोहर के पिता खेती करते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
You may also like
'मैं आर्किटेक्ट बनना चाहता था, वकील बनकर पिता का सपना पूरा किया,' अभिनंदन समारोह में बोले सीजेआई बीआर गवई
किम जोंग उन ने एयर डिविजन के युद्धाभ्यास में लिया हिस्सा, क्रांतिकारी बदलाव लाने की जरूरत पर दिया बल
पीकेएल की नीलामी से पहले जयदीप, असलम, सुनील सहित प्रमुख खिलाड़ी रिटेन किए गए
ग्रेटर नोएडा : पुलिस, सीडीटी एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में दो नाइजीरियन नागरिक गिरफ्तार, अवैध विदेशी शराब बरामद
दुर्ग में अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार