Next Story
Newszop

अब 18 कोच के साथ दौड़ेगी लालकुआं-प्रयागराज एक्सप्रेस

Send Push
image

हल्द्वानी। रेलवे प्रशासन ने लालकुआं—प्रयागराज जंक्शन विशेष गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाने का निर्णय लिया है। इससे इसकी यात्रियों को ले जाने की क्षमता में इजाफा के साथ ही यात्री सुविधाओं में भी विस्तार हो गया है।

इस संबंध में पूर्वोत्तर मुख्यालय के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह का कहना है कि स्थाई कोच लगने से 4 जुलाई से साधारण द्वितीय श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी के 5, वातनुकूलित तृतीय श्रेणी के 4, वातनुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 2 व वातनुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 1 कोच सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।

समयावधि में विस्तार

रेलवे इज्जतनगर मंडल ने पूर्व में संचालित की जा रहीं विशेष गाड़ियों की अवधि बढ़ाई है। इसके तहत लालकुआं-कोलकाता-05060 साप्ताहिक विशेष गाड़ी 10 जुलाई से 28 अगस्त तक प्रत्येक गुरुवार और कोलकाता-लालकुआं-05059 साप्ताहिक विशेष गाड़ी 8 से 30 अगस्त चलाई जाएगी।

इसके तहत लालकुओं-राजकोट साप्ताहिक गाड़ी 6 जुलाई से 31 तक प्रत्येक रविवार, लालकुआं-बनारस सिटी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 8 जुलाई से 31 जुलाई तक हर मंगलवार, गुरुवार व रविवार को चलाई जाएगी।

Loving Newspoint? Download the app now