नवादा। जिले में नारदीगंज थाना क्षेत्र के सिरपतिया-मटिहानी सड़क मार्ग पर रविवार को मटिहानी मोड़ के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नारदीगंज थेन के हरिचंदन बीघा निवासी स्वर्गीय छोटन मालाकार के 50 वर्षीय पुत्र रविंद्र मालाकार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि वह सिरपतिया गांव में चैती नवरात्रा के अवसर पर आयोजित दुर्गा पूजा के लिए फूल-माला पहुंचाकर साइकिल से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान मटिहानी मोड़ के पास पिकअप वैन ने उसे कुचल दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की पुष्टि नारदीगंज थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी ने की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। वहीं, पिकअप वैन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह हत्या या फिर दुर्घटना है इसकी भी सघनता से जांच की जा रही।
You may also like
वित्त वर्ष 2025 में भारत में कारों की बिक्री पहुंची 41 लाख यूनिट के पार
मुंबई: बांद्रा में बेटे ने चाकू मारकर की पिता की हत्या, पुलिस ने गिरफ्तार किया
क्या आप जानते हैं कि खून में कितने घंटो तक रहता हैं शराब का असर? ⁃⁃
Irfan Pathan ने चुनी MI की प्लेइंग XII, RCB के खिलाफ मैच के लिए Jasprit Bumrah को किया टीम में शामिल
शादी समारोह में दूल्हे की गलती से मची अफरा-तफरी