
जोधपुर। शहर में पड़ रही भीषण गर्मी से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। चिलचिलाती धूप के कारण दिन में बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है। सोमवार को भी सुबह से ही तेज धूूप ने बेचैनी बढ़ा दी। सुबह से ही तेज गर्मी थी जिससे लोग परेशान हुए।
जोधपुर शहर में दोपहर में तल्ख धूप के चलते शहर के मुख्य बाजार व सडक़ों पर सन्नाटा रहा। लोग अपने-अपने तरीके से धूप से बचाव के जतन करते दिखे। घर में पंखे-कूलर भी अब गर्म हवा फेंकने लग गए है। यहां दिन के साथ रात का तापमान भी बढ़ रहा है। सोमवार को जोधपुर शहर में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्शियस दर्ज किया गया। तेज धूप से बचाव के लिए लोग स्कार्फ और छाते से अपना बचाव करते हुए सडक़ पर निकलते है। भीषण गर्मी के बीच जूस की दुकानों पर भीड़ है।
नौतपा 25 मई से
भीषण गर्मी के बीच नौतपा भी 25 मई से शुरू हो जाएगा। जिसके बाद 25 मई से 9 दिनों तक भीषण गर्मी का दौर रहेगा। यानी 25 मई से 2 जून तक पूरे राजस्थान में नौतपा सक्रिय रहेगा और गर्मी का प्रकोप बढ़ जाएगा। वहीं दिन और रात के तापमान में भी बदलाव की संभावना है। नौतपा खत्म होते ही लोगों को मानसून का बेसब्री से इंतजार रहेगा। ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि मई के आखिर या जून के शुरू में प्री-मानसून की गतिविधियां एक्टिव होने की संभावना है। ऐसे में नौतपा के खत्म होते ही राजस्थान के कई जिलों में प्री-मानसून बारिश की गवितिविधियां शुरू हो जाएगी और धीरे-धीरे मानसून आ जाएगा।
You may also like
इशाक डार की बीजिंग यात्रा के दौरान भारत-पाक युद्धविराम पर चीन की ओर से आया ये बयान..
महाराष्ट्र : नासिक में खरीफ सीजन को लेकर कृषि मंत्री माणिक राव कोकाटे ने की अहम बैठक
सरकारी शिष्टमंडल के चयन में सरकार ने तोड़ी संसदीय परंपराएं : पृथ्वीराज चव्हाण
आतंकवाद पर पाकिस्तान को बेनकाब करना बहुत जरूरी : प्यारे जिया खान
Hanumangarh में पाकिस्तानी सैनिकों की पोस्ट लाइक और शेयर करने पर शिक्षक निलंबित, मुख्यालय छोड़ने की मनाही