अररिया । विगत दो दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। मूसलाधार बारिश के कारण नरपतगंज में फोरलेन सड़क धंस गई। ईस्ट वेस्ट कोरिडोर के तहत स्वर्णिम चतुर्भुज योजना की एनएच 27 की फोरलेन सड़क के धंस जाने के कारण टाइल्स से लदा ट्रक पलट गया। जिससे लाखों रूपये मूल्य के टाइल्स टूट गए।
ट्रक गुजरात से आसाम जा रहा था। ट्रक के पलटने से ट्रक चालक बाल बाल बच गए। हादसे के बाद किसी तरह वह ट्रक से बाहर निकलकर अपनी जान बचाया।
सूचना के बाद मौके पर रविवार को नरपतगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बिना कोई सहायता किए वह वापस लौट गई। जिस पर ट्रक के मालिक सह चालक ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि टॉल टैक्स के रूप में काफी पैसों की भुगतान के बावजूद एनएचएआई की ओर से भी किसी तरह की कोई मदद नहीं की गई। जबकि एनएचएआई का टॉल टैक्स के एवज में यह दायित्व बनता है कि हादसे के बाद टॉल रकम के एवज में मदद करे।
ट्रक मालिक सह चालक शरीफ मोहम्मद ने बिहार में एनएच की बदहाल स्थिति पर चिंता जाहिर की और कहा कि बिहार में नेशनल हाईवे की सड़कें खराब है और उसे देखने वाला कोई नहीं है, जबकि टॉल टैक्स के रूप में सात सौ से आठ सौ रूपये प्रत्येक टॉल पर वसूले जाते हैं।
You may also like
बरेली की घटना की न्यायिक जांच के लिए जनहित याचिका दाखिल
एक आधार पर तलाक अर्जी दाखिल होने के बाद दूसरे आधार को संशोधन अर्जी देकर जोड़ा जा सकता है : हाईकोर्ट
आज का अंक ज्योतिष 8 अक्टूबर 2025 : मूलांक 2 को व्यापार में निवेश से लाभ होगा, मूलांक 5 को हर क्षेत्र में मिलेगी तरक्की, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
Stocks to Buy: आज IGL और DOMS Industries समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत
Indian Air force Day 2025: कितनी ताकतवर है हमारी भारतीय वायुसेना, 10 पॉइंट में जानिए सबकुछ यहां