पूर्वी चंपारण। जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पानापुर रंजिता पंचायत के रंजिता ढाब टोला गांव में गेहूं की देवनी के दौरान थ्रेसर की चपेंट में आने से एक किशोरी का बायां पैर कट गया। जख्मी किशोरी दारोगा सहनी की पुत्री जानकी(10) है। जिसे इलाज के लिए परिजनों ने स्थानीय चिकित्सक के यहां ले गए। गंभीर स्थिति में मोतिहारी के चिकित्सको ने पटना रेफर कर दिया है। जहां जख्मी किशोरी का इलाज हो रहा है। किशोरी का बायां पैर जांघ से कटकर अलग हो गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि किशोरी के पिता पड़ोसी अवध सहनी के गेहूं का भूसा अपने मवेशी को खिलाने के लिए लिए थे। दोनो के बीच यह तय हुआ था कि थ्रेसर का भाडा देकर भूसा ले लेना है। थ्रेसर से देवरी हो रही थी। वही पर किशोरी जानकी अपने परिजन के साथ गई थी। इसी दौरान वह थ्रेसर के चपेट में आ गई। मौके पर ही किशोरी का बायां पैर कटकर अलग हो गया। जिसके बाद थ्रेसर चालक वहां से भाग खड़ा हुआ। थ्रेसर गांव के ही बालेश्वर सहनी का बताया जाता है। परिजन जख्मी बच्ची के इलाज में पटना अस्पताल में है। हालांकि इसकी सूचना पुलिस को नहीं है।
You may also like
रिलायंस जियो ने ग्राहकों को अंतरराष्ट्रीय मिस कॉल स्कैम से किया सावधान
रणजी ट्रॉफी 2024-25: विराट कोहली की सुरक्षा में चूक, मैदान पर पहुंचे तीन फैंस
महाकुंभ 2024: सीएम योगी का अखिलेश यादव को निमंत्रण और मुस्लिमों की दुकानें
भारतीय खिलाड़ियों ने छोड़ा देश, अमेरिका की टीम में किया शामिल
एवोकाडो: मधुमेह के लिए एक सुपरफूड