पटना । राजधानी पटना में 2 बच्चों के अलग अलग अपहरण करने का मामला सामने आया है। जहां काले स्कॉर्पियो गाड़ी सवार अज्ञात अपराधियों ने दिन दहाड़े अपहरण की दो बड़ी वारदातों को अंजाम देकर हड़कंप मचा दिया है। पहला मामला पत्रकार नगर थाना क्षेत्र स्थित स्कूल में पढ़ने वाले छात्र का है जिसे स्कूल जाने से पहले अज्ञात स्कॉर्पियो कार सवार अपराधियों ने अपहरण कर लिया।परिजनों ने बताया कि अपहृत नाबालिग छात्र को स्कूल से पहले अगवा कर उसे पाटलिपुत्र खेल परिसर के आस पास ही बदहवास स्थिति में छोड़ स्कॉर्पियो सवार अपराधी फरार हो गए।
अपहृत छात्र के मामा ने बताया कि अपराधियों ने गाड़ी में उसके मुंह में कपड़ा ठूंस उसके साथ बेरहमी से मारपीट करते रहे और उसे पाटलिपुत्र खेल परिसर के पास डॉ के मकान 3 A के पास फेंक कर फरार हुए ।अपहृत छात्र किसी तरह पैदल अपने घर पहुंचा और परिजनों को बदहवास स्थिति में कुछ जानकारी दी।परिजन आनन फानन में थाना पहुंचे जहां से पहले अपहृत को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।दरअसल अपहृत घटना के बाद सदमे में है पुलिस की पूछताछ में कुछ जानकारी दी फिलहाल इस मामले में पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
बच्चे का अपहरण कर ब्लैक स्कॉर्पियो सवार फरार
वही दूसरी घटना पटना के बेऊर थाना क्षेत्र के बालमीचक का बताया जा रहा है जहां देर शाम एक बच्चे का अपहरण कर ब्लैक स्कॉर्पियो सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा अंजाम देने का मामला सामने आया है, जिसमें अपहृत आदित्य को मां के सामने खेलने जाने के दौरान अगवा कर लिया गया।बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने कार में अगवा कर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और उसके साथ मारपीट की वही अपहर्ता की स्कॉर्पियो कार पटना जंक्शन गोलंबर पर ट्रैफिक जाम था एक बच्चा कार से बाहर गिरा अज्ञात अपराधी फरार हुए ।फिलहाल पुलिस अब इन दोनों मामलों में छानबीन कर स्कॉर्पियो सवार अज्ञात को ढूंढने में जुटी है।
You may also like
'कभी भी किसी भी चीज को हल्के में न लें'… बिग बी का ब्लॉग फिर बना चर्चा का विषय
शेर को कुत्ते की तरह सहला रही थी लड़की लेकिन अचानकˈ ऐसा हुआ कि हर कोई दंग रह गया कैमरे में कैद हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर
हरियाणा : बहादुरगढ़ में केएमपी एक्सप्रेसवे पर पिकअप और कैंटर की टक्कर, 5 प्रवासी मजदूरों की मौत
पांच साल में करदाताओं की संख्या में 32% की वृद्धि...!
आसमान में उड़ेगी 'फॉर्मूला 1' जैसी कार, ब्रिटिश कंपनी ने बनाया नया एयरकार्ट