चंपावत। चंपावत में रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए दो वनकर्मियों को वन विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पिथौरागढ़ के डीएफओ आशुतोष सिंह, जो चंपावत वन प्रभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं, ने सतर्कता अधिष्ठान की कार्रवाई के बाद यह निर्णय लिया। विभाग ने संबंधित चौकी पर नए कर्मियों की तैनाती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी सेक्टर की टीम ने 25 अक्टूबर को चंपावत से लगभग तीन किलोमीटर दूर तल्लादेश मार्ग स्थित वन विभाग की चौकी पर छापा मारा था। टीम को शिकायत मिली थी कि चौकी पर तैनात वनरक्षक दीपक जोशी और भुवन चंद्र भट्ट रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार अपनी गौशाला के लिए जंगल में गिरे चीड़ के पेड़ की लकड़ी लाने के दाैरान इन दोनों वनकर्मियों ने उसकी गाड़ी रोककर लकड़ी ले जाने की अनुमति देने के बदले 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। इसके बाद विजिलेंस टीम ने 25 अक्टूबर योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई कर शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये की रिश्वत दिलवाई और दोनों वनकर्मियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था। विभागीय सूत्रों के अनुसार, इस मामले की जांच सतर्कता विभाग के साथ वन विभाग की आंतरिक जांच शाखा भी कर रही है।
You may also like

पुतिन जल्द तैनात करेंगे बुरेवेस्तनिक क्रूज मिसाइल, न्यूक्लियर तकनीक और लंबी दूरी की मारक क्षमता से दुनिया हैरान

खुशी-खुशी टॉयलेट गई लड़की, अस्पताल में ही डोल गई मरीज के भाई की नियत, गया किशोरी के पीछे और वॉशरूम में…….!.

यामाहा का धमाका: RayZR बना बेस्टसेलर स्कूटर, सितंबर में 27,280 यूनिट्स की बिक्री से FZ और R15 को पीछे छोड़ा

अनोखी जगह: एक देश में किचन तो दूसरे देश में बेडरूम,` करवट बदली और पहुंच गए विदेश

पहले काटी हाथ की नस, फिर रेत दिया गला… भाई से निकाह के लिए युवती ने मरवा दिया बॉयफ्रेंड, दरींदगी सुन कांप उठेगी रूह……..!.




