
मुंबई। सोलापुर जिले में अक्कलकोट रोड एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित सेंट्रल टेक्सटाइल्स तौलिया कारखाने में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई। इस घटना में आग बुझाते समय दो फायर ब्रिगेड कर्मी भी घायल हो गए, दोनों का इलाज सरकारी अस्पताल में जारी है। इस घटना की छानबीन अक्कलकोट पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है। इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिस निरीक्षक सदाशिव पडगे ने रविवार को बताया कि सोलापुर के अक्कलकोट रोड एमआईडीसी क्षेत्र में सेंट्रल टेक्सटाइल्स तौलिया कारखाने में शनिवार को आग लग गई थी। इस घटना में शनिवार को फायरब्रिगेड की टीम ने तीन मजदूरों को आग के घेरे से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया था, लेकिन तीनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फैक्ट्री में केमिकल सामान होने की वजह से आग बुझाने में दिक्कत आ रही थी और कंपनी के मालिक अपने परिवार के सदस्यों सहित फैक्ट्री में ही बने आवास के बेड रुम में छिप गए थे। आग लगने के करीब 13 घंटे बाद रविवार को किसी तरह फायर ब्रिगेड की टीम बेडरुम में फंसे फैक्ट्री मालिक सहित 5 लोगों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला और पांचों को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने पांचों को मृत घोषित कर दिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने रविवार को फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया है। इस घटना में मृतकों की पहचान सेंट्रल इंडस्ट्रीज के मालिक उस्मान मंसूरी (87), अनस मंसूरी (24), शिफा मंसूरी (24), यूसुफ मंसूरी (1.6), आयशा बागबान (38), मेहताब बागवान (51), हिना बागवान (35) और सलमान बागवान (38) के रुप में हुई। इस घटना में मृतकों में एक ही परिवार के पांच लोग और ३ मजदूर शामिल हैं।
-
You may also like
फिल्म Padakkalam ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
अनु अग्रवाल ने साझा की अपनी फिल्मी यात्रा और सुरक्षा चिंताओं के अनुभव
इंग्लैंड दौरे के लिए नाम आने के बाद से सरफराज ने कम कर लिया 10 किलो वजन, बाहर फेंकी गई गेंदों के खिलाफ है तैयारी...
छत्तीसगढ़ के सुकमा में दो लाख की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार
गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हराया, साई सुदर्शन और शुभमन गिल की तूफानी पारियां