
पश्चिम चंपारण के बगहा विधानसभा क्षेत्र के चौतरवा में शनिवार को एनडीए गठबंधन का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम में गगनभेदी नारा गूंजा – "2025 में 225 और फिर से नीतीश"। सम्मेलन में भारत सरकार के केंद्रीय खनन एवं कोयला राज्य मंत्री सतीशचंद्र दूबे, बिहार सरकार के मंत्री हरी सहनी, बगहा विधायक राम सिंह सहित कई गणमान्य लोग और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बिहार सरकार के मंत्री हरी सहनी ने अपने भाषण में कहा कि जल्द ही बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की आचार संहिता लागू होने वाली है। उन्होंने दावा किया कि एनडीए की डबल इंजन सरकार ने बिहार के विकास में ऐतिहासिक काम किए हैं।बिहार के हर कोने से पटना महज 4–6 घंटे में पहुंचना संभव हुआ।2009 से पहले बिहार में अपराधियों का बोलबाला था और विकास के नाम पर लूट मची थी।आज केंद्र और राज्य मिलकर योजनाएं बना रहे हैं और बिहार का चहुंमुखी विकास कर रहे हैं।हरी सहनी ने कहा, “डबल इंजन की सरकार बिहार को बदल रही है और केंद्र सरकार योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए पैसा भेज रही है।”
केंद्रीय मंत्री सतीशचंद्र दूबे ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि चुनाव कार्यकर्ताओं के दम पर लड़ा और जीता जाता है।उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे चंपारण के हर घर जाकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दें।किसानों के खाद-बीज पर जीएसटी कम किया गया है।दवाइयों की कीमतों में कमी लाई जा रही है।कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाकर सरकार ने संवेदनशीलता दिखाई है।उन्होंने कहा, “2025 में 225 से पार नीतीश सरकार बनेगी। सबका साथ, सबका विकास यही हमारा लक्ष्य है।”
सम्मेलन के दौरान स्थानीय विधायक के प्रति कुछ लोगों ने विरोध भी जताया। हालांकि नेताओं ने इसे विपक्षी दलों की साजिश बताया और कहा कि विरोधी दल ने “भाड़े पर लोग भेजे थे।”
You may also like
Entertainment News- बॉलीवुड के इन सितारों के घर गूंजेगी किलकारी, जानिए सेलेब्स के बारे में
Jio Plan- जियो के इस किफायती प्लान में आपको मिलेगा Netflix और 100GB डेटा, जानिए इसके बारे में
Akshay-Arshad की Jolly LLB 3 ने Box Office पर मचाई धूम, Day 6 पर 66 करोड़ के करीब
आने वाले समय में जेनएआई लोगों की कार खरीदारी के तरीके को बदलता आएगा नजर : रिपोर्ट
'मुंज्या' फेम अभय वर्मा ने शुरू की 'लाइकी लाइका' की शूटिंग, मां ने दिया पहला क्लैप