भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में आज (शनिवार को) उज्जैन में राज्य स्तरीय निषादराज सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव मछुआरों को विभिन्न सौगातें देंगे। इस मौके पर मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नारायण सिंह पंवार, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सीता राम बाथम विशेष रूप से मौजूदग रहेंगे।
मत्स्य पालन एवं मछुआ कल्याण राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार्यक्रम में 22.65 करोड़ रुपये की लागत के 453 स्मार्ट फिश पार्लर, 40 करोड रुपये लागत से बन रहे अत्याधुनिक अन्डर वाटर टनल सहित एक्वापार्क और 91.80 करोड़ रुपये की लागत से इंदिरा सागर जलाशय में 3060 केजेस के माध्यम से मत्स्य उत्पादन से वृद्धि एवं रोजगार सृजन का वर्चुअली भूमि-पूजन करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार्यक्रम में 430 मोटर साइकिल विद आइस बॉक्स के स्वीकृति पत्र एवं 100 यूनिटस का वितरण, 396 केज के स्वीकृति पत्र का प्रदाय, फीडमील के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र का प्रदाय एवं उत्कृष्ट कार्य कर रहे मछुआरों एवं मत्स्य सहकारी समितियों को पुरस्कार वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री मत्स्य महासंघ के मछुआरों को 9.63 करोड रूपये के डेफेरड वेजस का सिंगल क्लिक से अतंरण करने के साथ ही रायल्टी चेक प्रदाय करेंगे।
राज्यमंत्री पंवार ने बताया कि निषाद समाज के गौरव और उसकी सांस्कृतिक परंपराओं को सम्मान देने के उद्देश्य से उज्जैन की पवित्र भूमि पर राज्य स्तरीय निषादराज सम्मेलन हो रहा है। उन्होंने बताया कि देश में अंतर्देशीय राज्यों में मध्य प्रदेश मछुआरों को क्रेडिट कार्ड वितरण में पहले स्थान पर है। प्रदेश में मछलीपालन से 2 करोड़ 75 लाख से ज्यादा मानव दिवसों के रोजगार सृजित किए गए। बीते वर्ष प्रदेश में 217 करोड़ से ज्यादा मत्स्यबीज उत्पादित किए गए, जिससे मत्स्य क्षेत्र में प्रदेश ने आत्मनिर्भरता की ओर मजबूती से कदम आगे बढ़ाए।
You may also like
मैं BJP का हूं, अखिलेश को छोटा भाई समझ सकते हैं... बृजभूषण शरण सिंह ने CM योगी पर क्या कहा, जानिए
22 साल तक बिना चेहरा धोए लगाती रही मेकअप, अचानक एक दिन हुआ ऐसा हाल कि खुद को आईने में देख कर डर गई!
बाप रे, सिर्फ 5 रुपये के लिए दुकानदार ने एक शख्स की तोड़ डाली नाक... सिगरेट लेते वक्त मचा बवाल
Wrestlemania 42 से पहले ही चैंपियनशिप जीत सकते हैं ये रेसलर, लिस्ट में 4 दिग्गजों का नाम शामिल
सबसे तेज बढ़ती आबादी पर रिपोर्ट.. हिंदुओं में भी आई कमी पर इजरायल के लिए तो खतरे की घंटी है