
जयपुर । पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में गुरुवार देर शाम मौसम ने करवट ली। जयपुर, अलवर, भरतपुर और झुंझुनूं जिलों में बादल छाए रहे और कई स्थानों पर तेज हवा चली। झुंझुनूं और अलवर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई।
वहीं, दूसरी ओर पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर में तापमान में तेज बढ़ोतरी देखी गई। इन जिलों में पारा 41 डिग्री सेल्सियस से पार चला गया, जिससे गर्मी का असर बढ़ गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आज से राज्य में मौसम फिर साफ रहेगा, लेकिन 6 अप्रैल से पश्चिमी राजस्थान में लू (हीटवेव) चलने की आशंका है। बीते 24 घंटों में दिनभर धूप तेज रही, जिससे तापमान में वृद्धि हुई। जैसलमेर में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस, जबकि बाड़मेर में 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर में दिन के समय अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रहा, हालांकि शाम होते-होते बादलों की आमद और हल्की ठंडी हवा ने मौसम को सुहावना बना दिया।
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले दो दिनों तक राज्य में मौसम साफ रहेगा, जबकि 6 अप्रैल से पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव की शुरुआत हो सकती है। इसको ध्यान में रखते हुए जैसलमेर और बाड़मेर जिलों के लिए 6 अप्रैल को येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, 7 अप्रैल को बीकानेर, जोधपुर और भीलवाड़ा सहित कई जिलों में लू चलने की संभावना जताई गई है, जिसको लेकर प्रशासन ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
You may also like
राजस्थान: छोटे उपभोक्ताओं को बड़ा झटका देने की तैयारी में बिजली विभाग, 25% बढ़ेंगे दाम
पुलिस की घेराबंदी में फंसे दो पशु तस्कर गोली लगने घायल
बलरामपुर : नाबालिग लड़की से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाला आरोपित गिरफ्तार
बलरामपुर : मजदूरों की कमी से एनएच निर्माण की सुस्त हुई रफ्तार
शिव घाट पर दो गिरोहों के बीच फायरिंग