अररिया । फारबिसगंज के छुआपट्टी स्थित केशरी इलेक्ट्रॉनिक्स नामक प्रतिष्ठान में शनिवार की शाम एंकर कंपनी के प्रतिनिधि ने स्थानीय पुलिस टीम के साथ छापेमारी की,जिसमें लाखों रूपये मूल्य के एंकर कंपनी के डुप्लीकेट इलेक्ट्रॉनिक्स समान बरामद किए गए।एंकर कंपनी के स्विच,बोर्ड सहित इलेक्ट्रिक वायर और अन्य उत्पादों का डुप्लीकेट पकड़ा गया।डुप्लीकेसी की शिकायत पर मुंबई से एंकर कंपनी के प्रतिनिधि मनोज गुप्ता फारबिसगंज पहुंचे और दुकानों में रेकी की तो पता चला कि फारबिसगंज में एंकर के डुप्लीकेट समानों की भरमार है और इन समानों की आपूर्तिकर्ता छुआपट्टी स्थित केशरी इलेक्ट्रॉनिक्स नामक प्रतिष्ठान है,जिसके बाद मनोज गुप्ता ने फारबिसगंज थाना में इसकी शिकायत की और फिर पुलिस अधिकारी और बलों के साथ केशरी इलेक्ट्रॉनिक्स नामक प्रतिष्ठान में छापेमारी की तो मामला सही पाया।छापेमारी में लाखों रूपये मूल्य के स्विच,बोर्ड,वायरिंग तार एवं अन्य समान बरामद किए गए।सबसे मजदूर तथ्य यह रहा कि कई ऐसे उत्पाद भी एंकर के लोगो के साथ मिले,जिनका उत्पादन कंपनी के द्वारा नहीं किया जाता है। मामले को लेकर मुंबई से पहुंचे मनोज गुप्ता ने बताया कि शिकायत के आलोक में पुलिस बलों के साथ की गई केशरी प्रतिष्ठान में छापेमारी में बहुतायत मात्रा में नकली एंकर के उत्पाद मिले हैं।जिनकी पैकिंग से लेकर समानों में डुप्लीकेसी है।समानों को जब्त कर थाना ले जाया जाएगा और मामले में प्रतिष्ठान मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
You may also like
मर्दों को भी न्याय दो.. पत्नी के अफेयर से तंग आकर TCS मैनेजर ने लाइव आकर लगाई फांसी, Video रुला देगा ⤙
आईपीएल 2025 : बारिश बनी बाधा, कोलकाता और पंजाब का मैच रद्द
नए घर में गाय का अजीब मंजर: मोंटाना की अनोखी घटना
नवापुर: भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन जो दो राज्यों में बंटा है
ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकराई राेडवेज बस ,चालक सहित तीन घायल