अजमेर। जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रेलर ने बाइक सवार तीन दोस्तों को कुचल दिया। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल का इलाज जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में जारी है। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान सलीम (28) पुत्र सूरजा काठात और इस्लाम (22) पुत्र ताज मोहम्मद निवासी भीमपुरा के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल रमजान (22) पुत्र अब्दुल का इलाज जेएलएन अस्पताल की आपातकालीन इकाई में चल रहा है।
तीनों युवक हरियाली अमावस्या के मौके पर काम से छुट्टी हाेने के कारण मांगलियावास में कल्पवृक्ष का प्रसिद्ध मेला देखने गए थे। रात को मेले से लौटते समय बिठूर के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सलीम और इस्लाम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। रमजान गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची मांगलियावास थाना पुलिस ने घायलों को राहगीरों की मदद से एंबुलेंस के जरिये अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया है और ट्रेलर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तीनों युवक अजमेर शहर में एक निर्माणाधीन मकान पर शटरिंग का काम करते थे।
You may also like
फ्रिज में कितनेˈ दिन तक स्टोर कर के रख सकते हैं अंडे, जानिए खरीदने के कितने दिन बाद तक है खाना
गर्भधारण नहीं होˈ रहा तो आप इस पोस्ट को पढने से ना चूके और शेयर ज़रूर करें ताकि और लोग भी फायदा उठा सकें
बाइक इंजन मेंˈ आ रही है आवाज तो हो सकती हैं ये 5 कारण
आधा भारत नहींˈ जानता एसआईपी का 12x12x24 फॉर्मूला. जान गए तो बन जायेंगे 2 करोड़ के मालिक
सैयारा और हरि हरा वीरा मल्लू की बॉक्स ऑफिस कमाई का मुकाबला