
पटना। बिहार में सारण जिले के दिघवारा प्रखंड अन्तर्गत अकिलपुर पंचायत के रामदास चक बिंदटोलिया गांव में शनिवार को गंगा नदी में नहाने गई चार बच्चियां डूब गई, जिसमें से तीन बच्चियों की मौत हो गई,जबकि एक गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक भुलेटन महतो की पुत्रियां 11 वर्षीय गुंजन कुमारी, 9 वर्षीय सपना कुमारी और 7 वर्षीय तुरनी कुमारी शनिवार दोपहर को घर से नदी में नहाने गई थीं। उनके साथ लखमुनि कुमारी (पिता रामनाथ महतो) भी थी। चारों बच्चियां नदी में स्नान कर रही थीं, तभी गहरे पानी में जाने के कारण अचानक डूबने लगीं। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तब तक तीन सगी बहनों की मौत हो चुकी थी। घायलों में शामिल लखमुनि कुमारी को स्थानीय लोगों की मदद से पतलापुर बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। मृत बच्चियों के परिजन रो-रोकर बेहाल हैं और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना की सूचना पाकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
You may also like
इसराइली संसद में ट्रंप के भाषण के दौरान हंगामा, क्या रही वजह?
High Blood Sugar Warning :शरीर में दिखते हैं ये संकेत, तुरंत अपनाएँ कारगर उपाय
ओ तेरी! 2 साल के बच्चे को पिता` ने खेलने को दिया मोबाइल, बच्चे ने कर दिया 2 लाख का ऑर्डर, घर पहुंचा सामान
हरभजन सिंह को उम्मीद, ऑस्ट्रेलिया में जमकर रन बनाएंगे रोहित-कोहली
बिहार चुनाव 2025: पहले चरण के लिए EVM-VVPAT तैयार, NDA में सीट बंटवारे पर हुई सहमति