Next Story
Newszop

2024 में चीन की राष्ट्रीय शरदकालीन अनाज खरीद की कुल मात्रा 34.5 करोड़ टन पहुंची

Send Push

बीजिंग, 12 मई (आईएएनएस)। चीन के राष्ट्रीय अनाज एवं सामग्री भंडार प्रशासन ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल के अंत तक, पूरे चीन में विभिन्न अनाज ऑपरेटरों ने वर्ष 2024 के लिए कुल 34.5 करोड़ टन शरदकालीन अनाज खरीदा है, जो हाल के वर्षों में अपेक्षाकृत उच्च स्तर है।

चीन की शरदकालीन अनाज खरीद में मुख्य रूप से मध्य एवं पछेती धान, मक्का और सोयाबीन शामिल हैं। पीक सीजन की खरीदारी अवधि इस वर्ष के सितंबर के मध्य व अंत से शुरू होती है और अगले वर्ष के अप्रैल के अंत तक समाप्त होती है।

शरदकालीन अनाज खरीद चीन की वार्षिक अनाज खरीद मात्रा का लगभग तीन-चौथाई हिस्सा है। इसमें अनेक किस्में, विस्तृत रेंज और बड़ी मात्रा शामिल है, जो चीन के वार्षिक अनाज खरीद कार्य की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Loving Newspoint? Download the app now