Next Story
Newszop

विराट के टेस्ट संन्यास पर भावुक हुए नकुल मेहता, बोले - 'दीवानों के लिए अब पहले सा नहीं होगा क्रिकेट'

Send Push

मुंबई, 12 मई (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के टेस्ट मैच से संन्यास की घोषणा से उनके फैंस मायूस हैं। उनके फैंस की लिस्ट में ‘इश्कजादे’ फेम अभिनेता नकुल मेहता भी शामिल हैं। सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर कर नकुल ने कहा कि भारतीय क्रिकेट के दीवानों के लिए क्रिकेट अब वैसा नहीं रहेगा, जैसा कोहली युग में होता था।

इंस्टाग्राम पर नकुल ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “विराट कोहली ने सिर्फ टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला। टेस्ट क्रिकेट तो चलता रहेगा। लेकिन भारतीय क्रिकेट के दीवानों के लिए यह फिर उतना निजी भी नहीं होगा।”

वहीं, शेयर किए गए वीडियो में वह कहते नजर आए, “विराट कोहली... कुछ खबरें ऐसी होती हैं, जो दिल को झकझोरने वाली होती हैं। मेरा चार साल का बेटा भी उनका फैन है और वह मानता है कि वह ग्रेट क्रिकेटर हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह उनको मैदान पर बल्ले को पकड़े मजबूती के साथ खड़ा देखता है। उन्होंने जितने भी रन बनाए, उनको केवल संख्याओं में नहीं देखा जा सकता। उन्होंने एक कप्तान के रूप में हमें सभी परिस्थितियों में खेलने वाली टेस्ट टीम बनाया।”

नकुल ने कहा, “उन्होंने इस देश में अब तक का सबसे बेहतरीन स्पेस अटैक बनाया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को असली डील, पुरस्कार का अधिकारी बनाया। मेरे पास कहने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन शब्द पर्याप्त नहीं हैं। कोहली सिर्फ क्रिकेट नहीं खेलते थे। वह भावना हैं। उन्होंने मैदान में सिर्फ खेल नहीं खेला। उन्होंने इसे ऊपर उठाया। टेस्ट क्रिकेट चलता रहेगा, लेकिन एक भारतीय प्रशंसक के लिए यह शायद फिर कभी व्यक्तिगत न लगे। मुझे नहीं पता, लेकिन मैं आपको धन्यवाद नहीं कह सकता, क्योंकि मैं अभी तैयार नहीं हूं।”

नकुल के अलावा, रणवीर सिंह, नेहा धूपिया, अंगद बेदी, साहिबा बाली, सुनील शेट्टी ने भी पोस्ट शेयर किए।

इससे पहले, सोमवार को ही विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर संन्यास की घोषणा की।

--आईएएनएस

एमटी/एकेजे

Loving Newspoint? Download the app now