जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा सीजफायर तोड़ने के बाद राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में देर रात ब्लैकआउट हो गया। जिला प्रशासन ने गंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर के साथ ही फलौदी में भी 'अलर्ट' जारी किया था। पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे कई जिलों में शुक्रवार रात को पूरी तरह 'ब्लैकआउट' रहा। सीजफायर की घोषणा के बाद पश्चिमी राजस्थान के इन इलाकों में रहने वाले लोगों को शनिवार शाम को थोड़ी राहत मिली और हालात सामान्य नजर आए। शनिवार शाम को सीजफायर की घोषणा के बाद इन इलाकों के कस्बों और शहरों में बाजार खुल गए और जनजीवन सामान्य नजर आया।
जोधपुर में सुबह 4 बजे तक ब्लैकआउट के आदेश
प्रशासन के मुताबिक जोधपुर और जैसलमेर में 'ब्लैकआउट' जारी रहेगा। ड्रोन उड़ाने और आतिशबाजी पर प्रतिबंध जैसी अन्य पाबंदियां जारी रहेंगी। जोधपुर के जिला मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने जिले में रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक 'ब्लैकआउट' के आदेश जारी किए थे। जोधपुर की सीमा पाकिस्तान से नहीं लगती, लेकिन इसे सामरिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।
सीमावर्ती इलाकों के लोगों ने संघर्ष विराम के फैसले का स्वागत किया
उन्होंने बताया कि सीमावर्ती जैसलमेर में रात 11 बजे से 'ब्लैकआउट' निर्धारित था, लेकिन जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन की खबर आने के तुरंत बाद इसे लागू कर दिया गया। उधर, गंगानगर में सीमावर्ती इलाकों के लोगों ने संघर्ष विराम के फैसले का स्वागत किया। स्थानीय किसानों ने कहा कि अब वे बिना किसी डर के घूम-फिर सकेंगे। जैसलमेर और बाड़मेर में शाम को दुकानें खुल गईं। गंगानगर समेत कई शहरों और कस्बों में शनिवार को दिन में बाजार आमतौर पर बंद रहे और प्रशासन ने लोगों से बेवजह बाहर नहीं निकलने की अपील की थी।
You may also like
तुरंत निकालो... एलिसा हीली ने बताया ब्लैक आउट के बाद धर्मशाला में क्या हुआ था, शेयर की आपबीती
जामताड़ा के ऐतिहासिक मठ में स्थित श्रीरामकृष्ण परमहंस की प्रतिमा तोड़ी, संन्यासियों और भक्तों में नाराजगी
कान फिल्म फेस्टिवल में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने खींचा सबका ध्यान, सोशल मीडिया में भी पागल...
बिहार: जमीन के लालच में बेटे ने तलवार से पिता को काट डाला, मां के साथ मिलकर दिया हत्या को अंजाम
भारत के दो दिग्गज रिटायर, इंग्लैंड को बड़ा फायदा! मोईन अली का बड़ा बयान