Next Story
Newszop

यात्रीगण कृपया ध्यान दे! राजस्थान से चलने वाली इन 3 ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, सफर से पहले जान ले क्या है नया शेड्यूल

Send Push

रेलवे द्वारा ट्रेनों की समयपालनता में सुधार तथा एक नई ट्रेन का संचालन शुरू करने के कारण जोधपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों से तीन ट्रेनों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि गाड़ी संख्या 22932 जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट (साप्ताहिक), 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस तथा 54825 जोधपुर-बिलाड़ा एक्सप्रेस के संचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है, जो बुधवार 28 मई से प्रभावी होगा।

जैसलमेर-बान्द्रा जैसलमेर साप्ताहिक सुपरफास्ट

उन्होंने बताया कि उपरोक्त कारण से गाड़ी संख्या 22932, जैसलमेर-बान्द्रा जैसलमेर साप्ताहिक सुपरफास्ट 31 मई से जैसलमेर से अपने निर्धारित समय शाम 5.45 बजे के स्थान पर शाम 6.10 बजे चलेगी। संशोधित समय के अनुसार, ट्रेन पोकरण स्टेशन पर सुबह 7.25 बजे पहुंचेगी और 7.30 बजे रवाना होगी, रामदेवरा स्टेशन पर रात 8 बजे पहुंचेगी और 8.03 बजे रवाना होगी, फलोदी स्टेशन पर सुबह 8.50 बजे पहुंचेगी और 8.55 बजे रवाना होगी, ओसियां स्टेशन पर सुबह 9.48 बजे पहुंचेगी और 9.51 बजे रवाना होगी, मारवाड़ मथानिया स्टेशन पर सुबह 10.15 बजे पहुंचेगी और 10.17 बजे रवाना होगी, जोधपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह 11.15 बजे पहुंचेगी और 11.30 बजे रवाना होगी तथा पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन पर दोपहर 12.35 बजे पहुंचेगी और 12.40 बजे रवाना होगी।

जोधपुर-बिलाड़ा एक्सप्रेस

इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 54825 जोधपुर-बिलाड़ा एक्सप्रेस 28 मई से जोधपुर रेलवे स्टेशन से संशोधित समय शाम 6.45 बजे के स्थान पर शाम 6.55 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन राइकाबाग स्टेशन पर सुबह 7.01 बजे पहुंचकर 7.03 बजे रवाना होगी, जोधपुर कैंट पर सुबह 7.11 बजे पहुंचकर 7.12 बजे रवाना होगी, बनाड़ पर सुबह 7.18 बजे पहुंचकर 7.20 बजे रवाना होगी, जाजीवाल स्टेशन पर सुबह 7.28 बजे पहुंचकर 7.30 बजे रवाना होगी, असरानाडा पर सुबह 7.38 बजे पहुंचकर 7.40 बजे रवाना होगी, खेड़ीसलवा पर सुबह 7.48 बजे पहुंचकर 7.50 बजे रवाना होगी, पीपाड़ रोड स्टेशन पर सुबह 8.12 बजे पहुंचकर 8.15 बजे रवाना होगी, पीपाड़ सिटी स्टेशन पर सुबह 8.38 बजे पहुंचकर 8.40 बजे रवाना होगी, सिलारी स्टेशन पर सुबह 8.53 बजे पहुंचकर 8.55 बजे रवाना होगी, भावी स्टेशन पर सुबह 9.18 बजे पहुंचकर 9.20 बजे रवाना होगी तथा रात 10 बजे बिलाड़ा स्टेशन पहुंचेगी। यह वीडियो भी देखें

साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस
उन्होंने बताया कि नई ट्रेन के संचालन के कारण गाड़ी संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस के संचालन समय में भी 28 मई से पाली मारवाड़ से जोधपुर के बीच के स्टेशनों से आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। जिसके तहत ट्रेन पाली मारवाड़ स्टेशन पर शाम 4.18 बजे पहुंचेगी और 4.23 बजे रवाना होगी, केरला स्टेशन पर शाम 4.36 बजे पहुंचेगी और 4.37 बजे रवाना होगी, रोहट स्टेशन पर शाम 4.52 बजे पहुंचेगी और 4.53 बजे रवाना होगी, लूणी स्टेशन पर शाम 5.03 बजे पहुंचेगी और 5.06 बजे रवाना होगी, हनवंत स्टेशन पर शाम 5.16 बजे पहुंचेगी और 5.17 बजे रवाना होगी, सालावास स्टेशन पर शाम 5.25 बजे पहुंचेगी और 5.26 बजे रवाना होगी, बासनी स्टेशन पर शाम 5.35 बजे पहुंचेगी और 5.37 बजे रवाना होगी, भगत की कोठी स्टेशन पर शाम 5.53 बजे पहुंचेगी और 5.55 बजे रवाना होगी तथा जोधपुर रेलवे स्टेशन पर शाम 6.25 बजे पहुंचेगी।

Loving Newspoint? Download the app now