हनुमानगढ़ जंक्शन में शहीद भगत सिंह चौक से चूना फाटक तक सीवरेज लाइन बिछाने के बाद सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। इससे क्षेत्र के दुकानदारों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीवरेज लाइन बिछाने के बाद गड्ढों को केवल मिट्टी डालकर भर दिया गया है।
वाहनों की आवाजाही से उड़ने वाली धूल से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। बारिश के बाद हालात और खराब हो गए हैं। शहीद भगत सिंह चौक के पास दुकानों के आगे बरसाती पानी जमा होकर कीचड़ में तब्दील हो गया है। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से दुकानों का रास्ता बंद हो गया है। इससे दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हो रहा है।
दुकानदार महावीर के अनुसार थोड़ी सी बारिश होने पर ही सांगरिया रोड पर बने गड्ढों में पानी भर जाता है। पैदल चलने वाले बच्चे व बुजुर्ग व दोपहिया वाहन सवार कीचड़ में फिसल रहे हैं। दुकानदारों ने बताया कि पिछले ढाई से तीन महीने से यह समस्या बनी हुई है। जिला कलक्टर ने 10-15 दिन में सड़क निर्माण का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। दुकानदारों ने जिला प्रशासन से इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की है।
You may also like
मिलिए टेस्ला के CFO वैभव तनेजा से, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ से भी ज्यादा है सैलरी
2024 Honda NX400: एक बेहतरीन एडवेंचर बाइक
राजस्थान में शिक्षा की आड़ में शोषण! दो पत्नियों का योग बताकर छात्राओं को प्रपोज करता था टीचर, पोक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज
पंजाब में शादी के 7 दिन बाद दूल्हे ने की आत्महत्या, पत्नी और सास पर आरोप
नींद की कमी से दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ता है