Top News
Next Story
Newszop

Hanumangarh कीटनाशक के प्रभाव से दो किसानों की मौत

Send Push

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, खेत में फसल पर कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहे दो किसानों की दवा के असर से मौत हो गई। घटना हनुमानगढ़ जिले के खुइयां व फेफाना थाना क्षेत्र की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

खुइयां थाना पुलिस के अनुसार पतराम (35) पुत्र जगदीश नायक निवासी खुइयां ने बताया कि रामजस (60) पुत्र निराणाराम नायक निवासी खुइयां 18 सितम्बर को दोपहर के समय अपने खेत में ग्वार की फसल पर कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहा था। इस दौरान कीटनाशक दवा के असर से रामजस बेहोश हो गया। उसे बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान रामजस की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। जांच हैड कॉन्स्टेबल भंवरलाल कर रहे हैं।

वहीं, फेफाना थाना पुलिस ने बताया कि कृष्ण कुमार पुत्र मनीराम नायक निवासी सेउवा पीएस राजगढ़ जिला चूरू ने बताया कि उसका भतीजा श्रवण कुमार (26) पुत्र प्रताप नायक नोहर तहसील के गांव रतनपुरा की रोही स्थित खेत में हिस्सा पाती पर काश्त की गई फसल में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहा था। इसी दौरान कीटनाशक दवा श्वास नली एवं नाक से शरीर में पहुंचने से श्रवण कुमार बेहोश हो गया। इलाज के दौरान श्रवण कुमार की मौत हो गई। जांच हैड कॉन्स्टेबल रामप्रताप कर रहे हैं।

Loving Newspoint? Download the app now