बारिश के बाद कोटा के ग्रामीण इलाकों में खेतों में पानी भर गया। आवां, कनवास समेत कई गांवों की सड़कों पर पानी बह रहा है। खेतों से होकर पानी निकल रहा है। बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आई है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कोटा में आज सुबह से ही उमस भरा मौसम बना हुआ है।
किसान अर्जुन सिंह ने बताया- आवां गांव के सैकड़ों खेत बारिश के पानी में डूबे हुए हैं। यहां के ज्यादातर किसानों ने हाल ही में धान के बीज डाले हैं। अगर 24 घंटे में खेत से पानी नहीं निकला तो बीज सड़ जाएंगे और किसान को दोबारा धान के बीज बोने पड़ेंगे।चंबल नदी के बांधों में अधिक पानी की आवक के बाद जवाहर सागर और कोटा बैराज के दो गेट खोलकर 6000 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। कल सीजन में अब तक का सबसे ज्यादा पानी डिस्चार्ज किया गया। कोटा बैराज के 8 गेट खोले गए।
कल शाम 4 बजे कोटा बैराज के 8 गेट खोले गए। करीब 1 लाख 36 हजार 800 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। बैराज के 8 गेट 15-15 फीट खोले गए। कोटा बैराज की क्षमता 854 फीट है। अभी भराव 852.20 फीट है। जवाहर सागर से 1 लाख 42 हजार 368 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
You may also like
इमरान मसूद ने पीएम मोदी के विदेश दौरे पर उठाए सवाल, बोले – 'भारत की विदेश नीति कमजोर'
भोजन से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक, शुभांशु शुक्ला ने छात्रों के साथ शेयर की स्पेस की लाइफस्टाइल
विंबलडन 2025 : इवांस को हराकर जोकोविच तीसरे दौर में पहुंचे, फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ा
नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 के लिए श्री कांतीरवा स्टेडियम तैयार, बेंगलुरु में दिखा उत्साह
चुनाव आयोग की वजह से बिहार के मतदाता डरे हुए हैं : दीपांकर भट्टाचार्य