अजमेर पुलिस ने होटल नाज अग्निकांड मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने होटल मालिक राजेंद्र कुमार (42) और मैनेजर श्रीकांत पांडे (47) को गिरफ्तार किया है। इस अग्निकांड में 6 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें 3 पुरुष, 2 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल है। एसपी वंदिता राणा के निर्देशन में गठित विशेष टीम की जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।
जांच में पाया गया कि होटल के पास न तो फायर सेफ्टी लाइसेंस था और न ही आपातकालीन निकास की उचित व्यवस्था थी। आपातकालीन अलार्म सिस्टम भी नहीं था और कर्मचारियों की संख्या भी पर्याप्त नहीं थी। इतना ही नहीं भवन निर्माण नियमों का भी खुला उल्लंघन किया गया। यह मामला 1 मई को रेहाना (37) की शिकायत पर दर्ज किया गया था। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी सुरक्षा नियमों की अनदेखी के खतरों से पूरी तरह वाकिफ थे।
इसके बावजूद उन्होंने जरूरी सुरक्षा उपायों की अनदेखी की, जिससे यह हादसा हुआ। आरोपी राजेंद्र कुमार और श्रीकांत पांडे दोनों ही अजमेर के रामगंज के रहने वाले हैं। पुलिस ने इस घटना को होटल प्रबंधन की घोर लापरवाही का मामला माना है। अजमेर के नाज होटल में लगी आग में घायल भावनगर (गुजरात) निवासी धवल कुमार की गुरुवार को जेएलएन अस्पताल में मौत हो गई। दो दिन पहले मंगलवार को उनकी पत्नी अल्पा बेन की भी मौत हो गई थी। इस हादसे में अब तक 6 लोगों की जान जा चुकी है।
You may also like
सीबीएसई के 12वीं के नतीजे घोषित, शीर्ष पर रहे दक्षिण के चार शहर
पीएम मोदी ने साफ किया कोई न्यूक्लियर धमकी नहीं चलेगी : रिटायर्ड मेजर जनरल पीके. सहगल
गुरतेज सिंह की बायोपिक में अभिमन्यु दसानी का अहम रोल, 'गलवान' में बनेंगे नायक
एनसीआर में लौटेगी भीषण गर्मी, 13 मई से फिर बढ़ेगा तापमान
Health Tips: डायबिटीज के मरीजों के लिए यह फल हैं बड़े ही लाभदायक, डाइट में जरूर करना चाहिए शामिल