हर साल की तरह इस बार भी रणथंभौर नेशनल पार्क में मानसून के दौरान पर्यटन गतिविधियों पर आंशिक रोक रहेगी। वन प्रशासन ने 1 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक जोन 1 से 5 को पर्यटकों के लिए बंद करने का फैसला किया है। इस दौरान कोई भी पर्यटक इन जोन में सफारी नहीं कर सकेगा। हालांकि बफर जोन यानी जोन 6 से 10 में पर्यटन गतिविधियां सामान्य रूप से जारी रहेंगी।
जानिए मुख्य जोन क्यों बंद रहेंगे
रणथंभौर के जोन 1 से 5 को पार्क का दिल माना जाता है। यहां बाघों की मौजूदगी सबसे ज्यादा है, जिसके चलते ये जोन पर्यटकों की पहली पसंद हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की गाइडलाइन के मुताबिक मानसून के दौरान ये जोन बंद रहते हैं। मानसून वनस्पतियों और वन्यजीवों के प्रजनन का समय होता है। इसके अलावा बारिश के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हो जाती हैं और बरसाती नालों में पानी का तेज बहाव पर्यटकों के लिए खतरा बन सकता है। इन कारणों से वन विभाग हर साल तीन महीने के लिए इन जोन को बंद कर देता है।
बफर जोन में सफारी का मजा
हालांकि, जोन 1 से 5 बंद रहने पर जोन 6 से 10 में पर्यटक जंगल सफारी का मजा ले सकेंगे। ये बफर जोन भी रोमांच से भरपूर हैं और पर्यटकों को प्रकृति के करीब ले जाते हैं। रणथंभौर आने वाले पर्यटक इन जोन में बाघों समेत अन्य वन्यजीवों को देख सकेंगे।
30 जून का आखिरी दिन रहा खास
30 जून 2025 जोन 1 से 5 में इस सीजन का आखिरी दिन था। बड़ी संख्या में पर्यटकों ने इन जोन में सफारी की और बाघों की अठखेलियां देखीं। अब ये जोन 1 अक्टूबर 2025 से नए पर्यटन सीजन की शुरुआत के साथ फिर से खुलेंगे।
इस सीजन में पर्यटकों की भीड़ और कमाई
इस पर्यटन सीजन में रणथंभौर में करीब सात लाख देशी-विदेशी पर्यटक पहुंचे। उन्होंने बाघ सफारी का लुत्फ उठाया और वन विभाग को करीब 72 करोड़ रुपये का राजस्व मिला। यह आंकड़ा रणथंभौर की लोकप्रियता को दर्शाता है। लेकिन अब मानसून के कारण मुख्य जोन में पर्यटन बंद हो जाएगा।
पर्यटकों के लिए सलाह
रणथंभौर घूमने की योजना बना रहे पर्यटकों को सलाह है कि वे अगले तीन महीनों में जोन 6 से 10 में सफारी बुक कर लें। यह समय प्रकृति की खूबसूरती और वन्यजीवों को करीब से देखने का बेहतरीन मौका देता है।
You may also like
ईवी सब्सिडी के बिना मस्क अपनी दुकान बंद कर साउथ अफ्रीका चले जाएंगे : ट्रंप
एसबीआई 2047 तक 'विकसित भारत' की ओर देश की यात्रा में इनोवेशन और सशक्तीकरण जारी रखेगा : वित्त मंत्री
नीतीश कैबिनेट ने मां सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम के विकास के लिए स्वीकृत किए करीब 883 करोड़ रुपये
हिमाचल में खराब मौसम के बीच एचआरटीसी बस पलटी, 44 से ज्यादा यात्री घायल
फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' का ट्रेलर देख इंप्रेस हुए शाहरुख खान ने की तारीफ