Next Story
Newszop

राजस्थान को केंद्र सरकार की ओर से बड़ा तोहफा, 394 करोड़ की सड़क योजना और नई रेलवे लाइन को मिली मजूरी

Send Push

राजस्थान को सड़क और रेल कनेक्टिविटी के मोर्चे पर केंद्र सरकार से बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताते हुए कहा कि 'डबल इंजन सरकार में राजस्थान के विकास को नई गति मिल रही है।'

394 करोड़ रुपये की सड़क परियोजना, 38 किमी कम होगा सफर का समय
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग-458 के रायपुर-जस्सा खेड़ा खंड के विकास के लिए 394.03 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इस परियोजना के तहत 7.95 किलोमीटर लंबे खंड पर 2 लेन का एलिवेटेड पेव्ड शोल्डर स्ट्रक्चर बनाया जाएगा, जो टॉडगढ़-रावली वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र से होकर गुजरेगा। इससे भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ के बीच की दूरी 38 किमी कम हो जाएगी, साथ ही बर और पिपलिया कलां औद्योगिक पार्क की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।

रामदेवरा-पोकरण के बीच नई रेल लाइन को मंजूरी
राज्य को मिली दूसरी बड़ी सौगात भैरव गुफा और कैलाश टेकरी होते हुए रामदेवरा और पोकरण के बीच नई रेल लाइन को मंजूरी मिलना है। यह रेल लाइन 100 प्रतिशत विद्युतीकृत होगी और इसके चालू होने के बाद बीकानेर और जोधपुर से जैसलमेर तक के सफर में करीब 45 मिनट की बचत होगी।

'परियोजनाओं से राज्य का बुनियादी ढांचा मजबूत होगा'
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं से राज्य का बुनियादी ढांचा मजबूत होगा और इससे औद्योगिक गतिविधियों को भी नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र के सहयोग से राज्य की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Loving Newspoint? Download the app now