Next Story
Newszop

राजस्थान 5वीं बोर्ड परीक्षा 2025! आज से शुरू हुआ एग्जाम, जानें पेपर पैटर्न और सेंटर डिटेल्स

Send Push

जिले में सोमवार से पांचवीं बोर्ड परीक्षा शुरू होगी। जिले के 383 सरकारी स्कूलों में परीक्षा होगी। परीक्षा सरकारी स्कूलों में आयोजित की जाएगी। जहां निजी स्कूलों के विद्यार्थी भी सरकारी स्कूलों में परीक्षा देने आएंगे। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट माउंट आबू ने प्रारंभिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा 5) की तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिले में सरकारी व निजी शिक्षण संस्थाओं के कुल 1253 स्कूल हैं। जिले में 383 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में 22396 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र वितरित कर दिए गए हैं। परीक्षा में विद्यार्थियों को एक पुस्तिका दी जाएगी। अलग से उत्तर पुस्तिका नहीं दी जाएगी। इस पुस्तिका में हिंदी व अंग्रेजी में प्रश्न लिखे होंगे। दोनों माध्यमों के विद्यार्थियों को वहीं अपने उत्तर लिखने होंगे। प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका अलग से नहीं दी जाएगी। 

{7 अप्रैल को अंग्रेजी {8 को हिंदी {15 को गणित {16 को पर्यावरण अध्ययन
{17 को अंतिम पेपर विशेष विषय संस्कृत, उर्दू व सिंधी का होगा (नोट- कृपया एक बार अपने विद्यालय से पुष्टि कर लें।) शिक्षा विभागीय परीक्षा रजिस्ट्रार द्वारा पांचवीं बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 12 संग्रहण केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें आबूरोड ब्लॉक में देलदर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, संतपुर में पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मुंगथला, पिंडवाड़ा, सरूपगंज, रेवदर में डाक, दांतराई, मंडार, शिवगंज में दादावाड़ी, सिरोही ब्लॉक में कैलाशनगर व कालन्द्री तथा जिला मुख्यालय स्थित नवीन भवन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को संग्रहण केन्द्र बनाया गया है। पांचवीं बोर्ड परीक्षा के आयोजन व नियंत्रण की जिम्मेदारी शिक्षा विभागीय परीक्षा रजिस्ट्रार को दी गई है। 

पांचवीं बोर्ड परीक्षा पर नजर डालें तो आबूरोड ब्लॉक में 77 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। पिंडवाड़ा में 94, रेवदर में 86, शिवगंज में 57 तथा सिरोही ब्लॉक में 69 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिले में परीक्षा केंद्र, संग्रहण एवं मूल्यांकन केंद्र का निर्धारण डाइट प्राचार्य के मार्गदर्शन में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से किया गया। ढाई घंटे में हल करना होगा प्रश्नपत्र : पांचवीं बोर्ड के परीक्षार्थियों को पेपर हल करने के लिए 2.30 घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा सुबह आठ बजे शुरू होगी और साढ़े दस बजे तक चलेगी। पांचवीं बोर्ड वार्षिक परीक्षा का पेपर 80 अंकों का होगा। परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पुस्तिका दी जाएगी। उसमें उन्हें अपने उत्तर देने होंगे। 20 अंक सत्रांक के होंगे।

विद्यालय को इसे निर्धारित प्रपत्र में शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड करना होगा। वहीं पांचवीं बोर्ड वार्षिक परीक्षा का पेपर 80 अंकों का होगा। परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पुस्तिका दी जाएगी। उसमें उन्हें अपने उत्तर देने होंगे। 20 अंक सत्रांक के होंगे।विद्यार्थियों को विदाई: राजकीय प्राथमिक विद्यालय मामाजी का थान में कक्षा 5 के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम में जसवंत सिंह चौहान, भारत विकास परिषद पिंडवाड़ा, अशोक मीना राजपुरा, सोनुरोत, ममता दाधीच आदि ने विद्यार्थियों से परीक्षा एवं विद्यार्थी जीवन पर बात की।

Loving Newspoint? Download the app now