राजस्थान के पाली के सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के भारुंदा गांव में सड़क पर घूम रहे सांड ने एक वृद्ध पर हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल होकर खून से लथपथ वृद्ध तीन घंटे तक दर्द से तड़पता रहा। मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। आखिरकार उपचार के अभाव में उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।सुमेरपुर-तखतगढ़ शहर सहित ग्रामीण इलाकों में पिछले लंबे समय से सांडों का आतंक है। आए दिन वाहन चालक हादसों का शिकार हो रहे हैं। इसके बावजूद नगरपालिका प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। सामाजिक संगठनों व प्रबुद्ध नागरिकों ने कई बार नगरपालिका ईओ को ज्ञापन सौंपे, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सुमेरपुर-तखतगढ़ की हर गली, मोहल्ले व सड़क पर सांड दिनभर घूमते नजर आते हैं।
उपचार मिलता तो बच सकती थी जान
भारूंदा निवासी शांतिलाल (75) पुत्र रतनाराम ब्राह्मण किसी काम से बाहर गए थे। इस दौरान सड़क पर घूम रहे सांड ने उन पर हमला कर दिया। लंबे सींग के हमले से वृद्ध लहूलुहान होकर गिर पड़े। सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वृद्ध दर्द से तड़पता रहा, लेकिन लोग तमाशबीन बने देखते रहे। किसी ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने की कोशिश नहीं की। उपचार के अभाव में तीन घंटे तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष के बाद आखिरकार वृद्ध ने दम तोड़ दिया।
सुमेरपुर-तख्तगढ़ सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बेसहारा सांड लगातार उत्पात मचा रहे हैं। भारूंदा की घटना दुखद है। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम विकास अधिकारियों और शहरी क्षेत्रों में नगरपालिका ईओ को आक्रामक सांडों को पकड़कर गौशाला और नंदी शाला भेजने के निर्देश दिए गए हैं। अभियान अलग-अलग चरणों में चलाया जाएगा। भारूंदा में आक्रामक सांड को काबू करने के लिए नगरपालिका से टीम भेजी गई है।
You may also like
Rajasthan: हनुमान बेनीवाल ने अब इन पर लगा दिया है गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप
भारत की रहस्यमयी झीलें: रंग बदलने वाली प्राकृतिक चमत्कार
Crime: अनैतिक रिश्ते में पति बना बाधा, तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर दी हत्या; नागपुर में हड़कंप
मार्क लोएरे ने आईपीओ निवेशकों को किया निराश, कमजोर लिस्टिंग के बाद लगा लोअर सर्किट
राजगढ़ः ढ़ाई हजार की उधारी को लेकर दो पक्ष में चले लाठी-डंडे, 11 घायल