Top News
Next Story
Newszop

Karoli सब्जियों का तड़का महंगा, लहसुन-धनिया के दामों में आया भारी उछाल

Send Push

करौली न्यूज़ डेस्क, करौली इन दिनों सब्जियों के दामों में आए उछाल से रसोई का बजट गड़बड़ा रहा है। विशेष रूप से लहसुन और धनिया के दाम आसमां छू रहे हैं। जिससे दाल आदि में तड़का लगाना महंगा साबित हो रहा है। इन दिनों सब्जी मण्डी में लहसुन-धनिया के दाम 400 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गए हैं। ऐसे में सब्जी खरीदने के दौरान लोग भाव सुनकर ही चौंक जाते हैं। इसके अलावा अन्य सब्जियों के दामों में भी खूब इजाफा हुआ है। सब्जी विक्रेता बताते हैं कि इस बार विभिन्न स्थानों पर हुई भारी बारिश के कारण भी सब्जियों के उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ा है, जिससे मांग के मुकाबले आवक कम हो रही है। वहीं क्षेत्र में होने वाली सब्जियों की पैदावार कम होने से मण्डी में सब्जियों की आवक कम हो रही है। इससे दामों में भी इजाफा हुआ है।

शहर में प्रमुख रूप से दो स्थानों पर संचालित हो रही सब्जियों में सब्जी के भावों पर नजर डालें तो जहां धनिया के दाम 400 रुपए प्रतिकिलो हैं, वहीं लहसुन के भाव भी आसमां छू रहे हैं। इसी प्रकार नींबू की भावों में भी खूब उछाल आ रहा है। नींबू 100 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है, तो फूल गोभी भी दाम भी 100 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं, जबकि पांच दिन पहले तक फूल गोभी के भाव 60 रुपए प्रतिकिलो के थे। इसी प्रकार टमाटर के भावों में एक बार फिर इजाफा हुआ है। पांच दिन पहले तक टमाटर के भाव 60 रुपए प्रतिकिलो थे, जो अब बढ़कर 80 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं। अन्य सब्जियों पर नजर डालें तो बैगन 50 रुपए किलो, टिण्डे 60 रुपए किलो, प्याज 60 से 70 रुपए प्रतिकिलो के भाव से बिक रहे हैं। इसी प्रकार लौकी 40 रुपए किलो, अदरक 80 रुपए किलो, तौरई 60 रुपए किलो, अरबी 60 रुपए किलो के भाव में बिक रही है तो चौरा की फली के दाम 100 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं।

Loving Newspoint? Download the app now